भारत-बांग्लादेश संबंधों के राजनीतिक संकट के कारण आने वाले दिनों में और खराब होने का खतरा है। खेल भी इसके असर से अछूता नहीं रहा है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार (2 जनवरी) को जानकारी दी थी कि भारत सितंबर के पहले हफ्ते में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए बांग्लादेश जाएगा। हालांकि, सीमा पार हाल के घटनाक्रमों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीरीज को होल्ड पर रखा है और अंतिम फैसला लेने से पहले भारत सरकार की मंजूरी लेगा।

यह बयान शनिवार (3 जनवरी) को आया जब भारी विरोध के बाद बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने के लिए कहा। इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। केकेआर ने निर्देशों का पालन किया और मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया। उसने बयान में कहा,”कोलकाता नाइट राइडर्स पुष्टि करता है कि आईपीएल के रेगुलेटर बीसीसीआई/आईपीएल ने उसे आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है।”

क्या बांग्लादेश टीम के भारत में खेलने का विरोध होगा?

दोनों देशों के बीच इस स्थिति को देखते हुए सभी की नजरें आने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर होंगी, जिसकी भारत और श्रीलंका मेजबानी करने वाले हैं। बांग्लादेश के सभी मैच भारत में ही होने हैं। सवाल यह है कि क्या बांग्लादेश टीम के भारत में खेलने का विरोध होगा? क्या उसे यहां खेलने की इजाजत मिलेगी? हालांकि, बीसीसीआई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खेलने को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “जहां तक ​​टी20 वर्ल्ड कप की बात है तो बांग्लादेश तय शेड्यूल के हिसाब से भारत में मैच खेलेगा।”

कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं मैच

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। बांग्लादेश अपना पहले 3 मैच कोलकाता में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप स्टेज का उसा आखिरी मैच मुंबई में नेपाल के खिलाफ होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यूसमय
बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज7 फरवरीईडन गार्डन, कोलकाताभारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे
बांग्लादेश बनाम इटली9 फरवरीईडन गार्डन, कोलकाताभारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड14 फरवरीईडन गार्डन, कोलकाताभारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे
बांग्लादेश बनाम नेपाल17 फरवरीवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईभारतीय समयानुसार शाम 7 बजे