World Test Championship 2023, India Vs Australia: द ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान धीमी ओवर गति के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है। भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से हार गया। मैच के अंतिम दिन यानी रविवार 11 जून 2023 को खेल खत्म होने के तुरंत बाद यह पुष्टि की गई कि स्लो ओवर रेट (धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करना) के लिए भारतीय टीम की 100 फीसदी मैच फीस काट ली जाएगी।
साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी 80 प्रतिशत मैच फीस गंवा दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल को भी टेस्ट के चौथे दिन खुद को आउट दिए जाने के फैसले की आलोचना करने के लिए एक और दंड का सामना करना पड़ेगा। उन पर मैच फीस का 15% अलग से जुर्माना भरना पड़ेगा।
भारतीय ओपनर शुभमन गिल को अनुच्छेद 2.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह धारा एक अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी से संबंधित है। इसका मतलब है कि शुभमन गिल को सजा के हिस्से के रूप में अपनी 115% मैच फीस वापस करनी होगी।
टीवी अंपायर रिचर्ड केटलबर्ग ने फैसला सुनाया कि कैमरन ग्रीन ने जो गिल का कैच पकड़ा है वह क्लियर है। हालांकि, उनके इस फैसले की क्रिकेट के गलियारों में काफी आलोचना हुई। शुभमन गिल भी फैसले से नाखुश थे। उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाती हुई एक पोस्ट शेयर की। बता दें कि 2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी रिचर्ड केटलबर्ग अंपायर थे।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम ने तय समय तक पांच ओवर कम फेंके, जबकि पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 ओवर कम डाले थे। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए बनाई गई आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।