IND-PAK: एशियाई महाद्वीप की दो बड़ी टीमें भारत और पाकिस्तान दोनों इस साल बॉक्सिंग डे पर टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर को भारत एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगा तो वहीं पाकिस्तान की टीम इसी दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन मेलबर्न में किया जाएगा जबकि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच सेंचुरियन के सेंट्रल पार्क मैदान पर खेला जाएगा।

भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होंगे दोनों देशों के मैच

भारतीय समय के मुताबिक जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह 5 बजे से होगी तो वहीं पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। यानी क्रिकेट प्रेमियों को 26 से लेकर 30 तारीख तक दो बेहतरीन टेस्ट मैच देखने को मिलेंगे और दोनों मैचों के बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। इन 3 मैचों में भारत और कंगारू टीम दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ पहला टेस्ट जीता था और फिर दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हार मिली थी, लेकिन तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।

पाकिस्तान की बात करें तो ये टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहां दोनों देशों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को जहां टी20 सीरीज में 0-2 से हार मिली थी तो वहीं वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज 3-3 मैचों की खेली गई थी। अब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा जिसका पहला मैच तो 26 दिसंबर से शुरू होगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद करेंगे। रिजवान टीम का हिस्सा जरूर होंगे, लेकिन वो टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाएंगे।

इस बीच आपको बता दें कि झारखंड के लिए दूसरे मैच में इशान किशन ने कप्तानी की और उन्होंने 78 गेंदों पर 134 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। इशान किशन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।