पाकिस्तान ए ने रविवार 23 जुलाई 2023 को कोलंबो में भारत ए को 128 रन से हराकर एमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीत लिया। पाकिस्तान ए ने तैय्यब ताहिर के शानदार शतक के दम पर 50 ओवर में 352 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 40 ओवर में 224 रन पर ऑलआउट हो गई। नतीजन, पाकिस्तान ने 128 रन के अंतर से फाइनल जीत लिया। भारत ए की इस टूर्नामेंट में यह पहली हार थी।
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर लिखा, ‘पाकिस्तान ए ने अच्छा खेला। भारत ए ने अच्छा प्रयास किया। कठिन हार। फाइनल तक एक शानदार टूर्नामेंट खेलने के बाद हमेशा एक कड़वी गोली निगलनी पड़ती है। आप मेहनत करते रहें और सीखें। क्या आपमें से कुछ लोगों को इस नतीजे के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की याद आएगी?’
हालांकि, यह इन भारतीय युवाओं के लिए सीखने की अवस्था है और इससे सीखने लायक सबक है। वहीं, क्रिकबज से बातचीत में दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की।
दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे महान खिलाड़ियों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। वे कई वर्षों से ऐसा कर रहे हैं। यह काफी प्रेरणादायक है। टेस्ट क्रिकेट जिंदाबाद।’