India A vs England Lions: इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सरफराज खान की 161 रन की पारी के दम पर 489 रन बनाए। अब भारत को पहली पारी के आधार पर 341 रन की बड़ी बढ़त मिल चुकी है जबकि पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 152 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया को इस बड़ी बढ़त तक पहुंचाने में सरफराज खान की बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा और इस पारी में वह भारत के बेस्ट स्कोरर भी रहे।
सरफराज खान ने खेली 161 रन की पारी
सरफराज खान ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में अपना शतक सिर्फ 89 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने बेहद तेज गति से रन बनाए और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 11 चौके जड़े। इसके बाद उन्होंने अपना 150 रन 149 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए। वहीं जब वह आउट हुए तब उनके बल्ले से 161 रन निकल चुके थे और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 18 चौके जड़े। उन्होंने यह स्कोर 160 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 14वां शतक था।
देवदत्त पडीक्कल ने भी लगाया शतक
इस मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन के साथ देवदत्त पडीक्कल क्रीज पर आए और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रन की शानदार साझेदारी हुई। इसके बाद अभिमन्यू का विकेट गिर गया जब वह 58 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। इसके बाद देवदत्त ने शानदार पारी खेली और फिर उन्होंने 126 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। इस मैच की पहली पारी में तिलक वर्मा ने भी निराश किया और वह 14 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए जबकि रिंकू सिंह ने 4 गेंदों पर अपना विकेट बिना खाता खोले ही गंवा दिया। पहली पारी में निचले क्रम के बल्लेबाज सौरव कुमार ने भी 16 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली।