India A vs Australia A: मेलबर्न में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन गुरुवार (7 नवंबर) का खेल समय से पहले समाप्त हो गया। इंडिया ए की टीम 161 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 53 रन बना लिए। हालांकि, मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा। इंडिया ए के शीर्ष क्रम को सस्ते में समेट देने वाले तेज गेंदबाज माइकल नेसर चोटिल होने के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। नेसर की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीदों को झटका लगा है। उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है।

IND A vs AUS A 2nd Unofficial Test LIVE Score: Watch Here

नेसर ने इंडिया ए के खिलाफ के पहले ओवर में हैट्रिक लेने से चूक गए। वह 13वां ओवर फेंकते समय बाएं हैमस्ट्रिंग परेशानी के कारण लंगड़ाते हुए एमसीजी से बाहर गए। उन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। अब खबर है कि वह इस मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे। 35 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले महीने भी इसी तरह की हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। इसके कारण उन्हें क्वींसलैंड के लिए वन-डे कप मैच से बाहर होना पड़ा था। वह चोट मामूली बताई गई थी और उन्होंने इंडिया ए खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी थी।

डेनाइट टेस्ट में चुने जा सकते हैं नेसर

नेसर के मेडिकल स्कैन पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं की निगाहें होंगी। वैसे भी नेसर के पर्थ में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम ही थी, लेकिन दाएं हाथ के इस गेंदबाज को एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चुना जा सकता है, जो एक महीने बाद होने वाला है। उन्होंने पिछले दो डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में खेले हैं।

IND A vs AUS A: घरेलू क्रिकेट में ठोके शतक पर शतक, भारतीय टीम में जगह मिलते ही बल्ला खामोश; केएल राहुल भी फेल

अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को पहले ही ओवर में किया आउट

इंडिया ए के खिलाफ मैच की बात करें तो माइकल नेसर ने अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को पहले ही ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल उनका शिकार बने, जो अच्छी लय में दिख रहे थे। पडिक्कल ने 26 रन बनाए।