IND A vs AUS A: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था तब उस टीम में तीसरे ओपनर के रूप में अभिमन्यू ईश्वरन का भी चयन किया गया था। अभिमन्यू ने घरेलू स्तर पर गजब के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी, लेकिन जब वो इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान पर उतरे तब उनका बल्ला खामोश हो गया।

अभिमन्यू को भारत की स्पिन पिच से जब ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिच पर खेलने उतरे तब उनके बैट से रन निकलने ही बंद हो गए। अभिमन्यू का नहीं चला टीम इंडिया को सबसे बड़ी चिंता दे गया क्योंकि माना जा रहा है कि 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद कहा था कि वो श्योर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने फिंगर क्रास करते हुए कहा था कि देखते हैं क्या होता है। अगर रोहित उपलब्ध होते हैं तो टीम इंडिया की चिंता दूर हो जाएगी, लेकिन अगर वो उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो फिर टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन कौन करेगा ये बड़ा सवाल होगा।

देखा जाए तो जिस भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कंगारू के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया गया है उसमें तीसरे ओपनर के रूप में अभिमन्यू ही हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच में उन्होंने 7 और 12 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच की पहली पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए। अब इतनी खराब बल्लेबाजी के बाद भी क्या भारत उनसे ओपन करवाएगा ये एक बड़ा सवाल है।

भारत के पास क्या है विकल्प

इंडिया ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और फिर उन्हें बतौर ओपनर आजमाया गया, लेकिन वो भी पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए। यानी हो सकता है भारतीय टीम मैनेजमेंट ये विचार कर रही हो कि राहुल को पहले टेस्ट में बतौर ओपनर आजमाया जाए, लेकिन उनका फेल होना भारत के हक में नहीं रहा। वैसे यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपन कर सकते हैं और छठे नंबर पर सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है।

वैसे यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि जब भारतीय सेलेक्टर्स ने अभिमन्यू पर विश्वास जताते हुए उन्हें टीम में तीसरे ओपनर के रूप में मौका दिया है तो हो सकता है कि उन्हें ओपनिंग का मौका दिया जाए। जरूरी नहीं है कि वो कुछ पारियों में फेल रहे हैं तो आगे भी ऐसा ही हो और रन नहीं बना पाएं। यानी अगर यशस्वी के साथ अभिमन्यू पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर केएल राहुल छठे नंबर पर होंगे और सरफराज की टीम में जगह फिर नहीं बन पाएगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।