IND W vs NZ W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पहले अपना शतक पूरा किया और उसके ठीक बाद इस टीम की दूसरी ओपनर प्रतिका रावल ने भी अपना दम दिखाते हुए शतक लगा दिया। ये प्रतिका के वनडे करियर का दूसरा जबकि वनडे वर्ल्ड कप में पहला शतक रहा। प्रतिका ने इस मैच में स्मृति के साथ मिलकर रोहित शर्मा और शुभमन गिल का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
प्रतिका ने 122 गेंदों पर पूरा किया शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रतिका ने दमदार पारी खेलते हुए अपना शतक 122 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 13 चौके भी लगाए। प्रतिका ने बेहद अहम मैच में ये पारी टीम के लिए खेली जब भारतीय टीम को वाकई इसकी जरूरत थी। उन्होंने मंधाना का पूरा साथ निभाया और पहले विकेट के लिए उन्होंने मंधाना के साथ मिलकर 212 रन की साझेदारी भी की। प्रतिका ने इस मैच में 134 गेंदों पर 2 छक्के और 13 चौकों के साथ 122 रन की बेहतरीन पारी खेली।
मंधाना-प्रतिका ने तोड़ा रोहित-गिल का रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी भारत के लिए वनडे में लगातार ओपन कर रही है और दोनों जमकर रन भी बना रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने महिला क्रिकेट में साल 2025 में अब तक 1557 रन की साझेदारी की है और वनडे क्रिकेट (महिला व पुरुष क्रिकेट में) में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बन गईं हैं।
प्रतिका और मंधाना ने साल 2025 में 1557 रन की साझेदारी की है इन दोनों ने गिल और रोहित को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2023 में वनडे में 1523 रन की साझेदारी की थी। वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली थी जिन्होंनने साल 1998 में 1635 रन की साझेदारी की थी।
वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी (पुरुष व महिला में)
1635 रन – सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली (भारत) 1998 में
1557 रन – स्मृति मंधाना, प्रतीक रावल (भारत-महिला) 2025 में
1523 रन – रोहित शर्मा, शुभमन गिल (भारत) 2023 में
1518 रन – एडम गिलक्रिस्ट, मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) 1999 में
1483 रन – सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली (भारत) 2000 में