महिला वर्ल्ड कप 2022 (Women’s World Cup 2022) के अपने चौथे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने भारतीय टीम 134 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड ने यह मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। दिग्गज महिला बैटर और भारत की कप्तान मिताली राज एक बार फिर से फेल हो गईं। पिछली चार पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 46 रन निकले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 35 रन बनाए थे। चार में से तीन बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं।

वहीं स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म जारी है और अब वह टूर्नामेंट की दूसरी टॉप स्कोरर बन गई हैं। मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी 35 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बैटर खास नहीं कर पाईं। पिछले मुकाबले में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। टूर्नामेंट में उन्होंने चार मैचों की चार पारियों के बाद अभी तक 216 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

स्मृति मंधाना से ऊपर हैं ऑस्ट्रेलिया की रेशेल लुईस हेन्स जिन्होंने चार मैचों में 277 रन बनाए हैं। टॉप-5 में चौथे नंबर पर भारत की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर भी हैं जिन्होंने 4 मैचों में अभी तक 199 रन बनाए हैं। उन्होंने भी पिछले मुकाबले में शतक और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा कोई भी भारतीय बैटर टॉप-10 में भी नहीं हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ फिर से ढेर टीम इंडिया

2017 वर्ल्ड कप के फाइनल में एक समय भारत विश्व विजेता बनने की करीब पहुंच चुका था। अचानक देखते ही देखते पूरी टीम इंग्लैंड की गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई। ऐसा ही कुछ मौजूदा वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला जब पिछले संस्करण के रनर अप का सामना हुआ डिफेंडिंग चैंपियंस से। 28 पर तीन और 61 पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई थी।

अंग्रेज गेंदबाजों के आगे कोई भी भारतीय बैटर नहीं टिक पाईं। स्मृति मंधाना (35) टॉप स्कोरर रहीं और अंत में ऋचा घोष ने 33 व झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाकर जैसे-तैसे भारत का स्कोर 100 पार पहुंचा दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने 31.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 135 रन बनाकर भारत को 4 विकेट से हराया। भारतीय टीम अब 4 में से दो मैच हारकर 4 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड से हारने के पहले टीम ने पाकिस्तान और उसके बाद तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी थी।

अब भारतीय टीम का सामना होगा मजबूत ऑस्ट्रेलिया से। वहीं अंत में मिताली ब्रिगेड को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा। अगर टीम को अंतिम-4 में जगह बनानी है तो कुछ खास करना होगा वरना चुनौतियां कुछ आसान नहीं होने वाली हैं।