भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में हराकर इतिहास रच दिया है। भारत की इस जीत के बाद हर तरफ हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और पूरी महिला क्रिकेट टीम के चर्चे हैं। मगर जब सेमीफाइनल मुकाबले की पहली पारी समाप्त हुई थी तो ज्यादातर लोगों ने ऐसा सोचा था कि शायद भारतीय टीम के लिए ऐसा करना नामुमकिन होगा। लेकिन भारतीय पुरुष टीम के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने टीम पर उस वक्त भी विश्वास किया था और उनकी बात सही भी साबित हुई।

दरअसल जब पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। उसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए कहा था कि भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल कर सकती है। उनके एक्स पोस्ट पर लिखा था कि,”डीवाई पाटिल पर लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल हो सकता है। लड़कियों को बस लंबी पारी खेलनी होगी और साहस दिखाना होगा। यह किया जा सकता है।”

आखिरकार रविचंद्रन अश्विन की भविष्यवाणी सही साबित हुई। उनके पोस्ट के अनुसार ठीक उसी तरह टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने साहस दिखाया। हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर टिकी रहीं। जेमि ने नाबाद 127 रनों की पारी खेली। आखिरी में टीम इंडिया ने ऐसा कर दिखाया और इतिहास रच दिया। इसके बाद अश्विन ने अपने उस पुराने पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि, यह टीम सभी के लिए एक प्रेरणा है।

फाइनल में साउथ अफ्रीका की चुनौती

भारतीय टीम ने नामुमकिन लग रहे सेमीफाइनल मुकाबले को जीत कर सभी क्रिकेट फैंस की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है। हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि यह टीम अब विश्व चैंपियन बनकर उभरेगी। भारत का सामना अब महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से 2 नवंबर को होगा। यह मुकाबला भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हराकर आई है। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें अभी तक एक भी महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं।