भारतीय क्रिकेट टीम 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। वेस्टइंडीज पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स पर भी पसीना बहाया। इस बीच, कैरेबियाई दिग्गज गैरी सोबर्स पत्नी के साथ उनसे मिलने पहुंचे। गैरी सोबर्स के स्टेडियम पहुंचने पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुद उनसे भारतीय क्रिकेटर्स की मुलाकात कराई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और गैरी सोबर्स की मुलाकात का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गैरी सोबर्स से मिलकर सभी भारतीय खिलाड़ी काफी उत्साहित थे। वीडियो में राहुल द्रविड़ ने गैरी सोबर्स से शुभमन गिल का परिचय यह कहते हुए कराया, ‘यह शुभमन गिल हमारे युवा और जोशीले बल्लेबाजों में से एक हैं।’

भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जब गैरी सोबर्स से मिले तो उन्होंने पूछा, ‘अन्ना आप कैसे हैं?’ नीचे वीडियो में आप भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गैरी सोबर्स से मिलते और बात करते हुए देख सकते हैं।

शानदार ऑलराउंडर थे गैरी सोबर्स

बारबाडोस में 28 जुलाई 1936 को जन्में सर गारफील्ड सोबर्स (गैरी सोबर्स) ने अपने करियर में 93 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने 57.78 के औसत से 8032 रन बनाए। इसमें उनके 26 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उनका व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर नाबाद 365 रन है।

गैरी सोबर्स ने 34.03 के औसत से 235 विकेट भी लिए हैं, जिसमें 6 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। आईसीसी ने उनकी उपलब्धियों को सम्मान देते हुए वार्षिक आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर ट्रॉफी का नाम गैरी सोबर्स के नाम पर ही रखा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से डोमिनिका स्थित विंडसर पार्क में होने वाले टेस्ट मैच से होनी है। टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच त्रिनिदाद स्थित क्वींस पार्क ओवल में 20 जुलाई से खेला जाना है। एकदिवसीय मुकाबले 27 जुलाई, 29 जुलाई और एक अगस्त को खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के मुकाबले तीन, छह, 8, 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे।