टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से मात देने के बाद टीम इंडिया अब गुरुवार से वनडे सीरीज का आगाज करने जा रही है। पहला मैच बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पहले हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि रोहित शर्मा पहले वनडे में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरते हैं। प्लेइंग इलेवन में इशान को मौका मिलेगा या फिर संजू सैमसन को खिलाया जाएगा?

जाफर की प्लेइंग 11 से इशान बाहर

इन सवालों के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। जाफर ने अपनी अंतिम एकादश में इशान किशन को जगह नहीं दी है। उनकी जगह संजू सैमसन को रखा है। बता दें कि इशान किशन वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया।

जाफर की प्लेइंग 11 में तीन स्पिनर

इसके अलावा वसीम जाफर की अंतिम एकादश में गेंदबाजी कॉम्बिनेशन से शार्दुल ठाकुर को बाहर रखा गया है। स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप को रखा है। जाफर की अंतिम एकादश में तीन स्पिनर को रखना थोड़ा हैरानी भरा फैसला है। रोहित के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल हैं। वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है।

पहले वनडे के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक