भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुश्किल ट्रैक पर संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 182 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली। हालांकि वो अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी यह पारी टीम के लिए काफी अहम रही और भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 421 रन बनाए। भारत को इस मैच में पारी और 141 रन से जीत मिली। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का यह 29वां अर्धशतक रहा और अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली और वो एशिया के बाहर यानी विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने एशिया के बाहर 87 बार 50 प्लस स्कोर बनाया था। कोहली ने अब 88 बार ऐसा किया और उन्होंने द्रविड़ को तीसरे नंबर पर धकेल दिया जो पहले दूसरे नंबर पर थे। एशिया के बाहर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 96 बार ऐसा किया था। इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा चौथे नंबर पर हैं जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक पांचवें स्थान पर हैं।
एशिया के बाहर सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी
96 – सचिन तेंदुलकर
88 – विराट कोहली
87 – राहुल द्रविड़
74 – कुमार संगकारा
67 – इंजमाम उल हक
रोहित ने भी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रन की शतकीय पारी खेली और उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। बतौर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 7वां शतक लगाया जबकि राहुल द्रविड़ ने बतौर कप्तान कुल 6 शतक लगाए थे। बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली ने लगाए थे जिसकी संख्या 41 थी वहीं 16 शतक के साथ गांगुली दूसरे नंबर पर हैं।
भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक शतक
41 – विराट कोहली
16 – सौरव गांगुली
13 – सचिन तेंदुलकर
13- मो. अजहरुद्दीन
11 – एमएस धोनी
11- सुनील गावस्कर
7 – रोहित शर्मा
6 – राहुल द्रविड़