भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति अगले दो-तीन दिनों में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर देगी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने रविवार (21 सितंबर) को इसकी पुष्टि की।

सैकिया ने बीसीसीआई मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, “वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन 23 या 24 सितंबर को किया जाएगा… चयन बैठक ऑनलाइन होगी।” भारतीय टीम वेस्टइंडीज की मेज़बानी करेगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा होगा।

दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्व में पहली बार भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से ड्रॉ रही थी। इससे भारतीय टीम की 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत हुई। पिछले साल न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप झेलने के बाद यह घरेलू सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज होगी।

तेगनरायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे की वापसी

इस बीच, वेस्टइंडीज की टीम में अनुभवी बल्लेबाज तेगनरायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे की वापसी हुई है। बाएं हाथ के स्पिनर खारी पियरे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। 100 टेस्ट मैच खेलने वाले अनुभवी क्रेग ब्रैथवेट को टीम में नहीं चुना गया है। कैरेबियाई टीम 24 सितंबर को भारत पहुंचेगी। वेस्टइंडीज ती टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। हाल ही में उसे ऑस्ट्रेलिया से घरेलू सरजमीं पर 0-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टेस्ट टीम

रस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, तेगनरायण चंद्रपाल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जायडन सील्स।