4 साल बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर गई टीम इंडिया 12 जुलाई से अपने अभियान का आगाज करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। भारत इस मैदान पर 12 साल बाद टेस्ट मैच खेलेगा।

विराट तब भी थे और कोहली आज भी हैं

2011 में जब भारतीय टीम ने डोमिनिका में आखिरी टेस्ट मैच खेला था तो उस मैच में एमएस धोनी कप्तान थे और राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उस प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली भी थे जो उस वक्त 22 साल के थे। 12 साल बाद राहुल द्रविड़ टीम के कोच हैं और विराट अभी भी बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं।

9 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास

2011 में हुए उस आखिरी टेस्ट मैच से जुड़ा एक और रोचक फैक्ट यह भी है कि उस मैच की प्लेइंग इलेवन के 9 खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने संन्यास नहीं लिया है। इनमें एक तो विराट हैं जो आज भी टीम का हिस्सा हैं और दूसरे खिलाड़ी ईशांत शर्मा हैं, जिन्होंने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की है। हालांकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।

यह खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास

2011 में खेलने वाली प्लेइंग इलेवन से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में अभिनव मुकुंद, मुरली विजय, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हरभजन सिंह, प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल का नाम शामिल है।

किसने कब लिया संन्यास?

अभिनव मुकुंद और मुरली विजय ने जनवरी 2020 में संन्यास लिया था। द्रविड़ और लक्ष्मण ने 2012 में संन्यास की घोषणा कर दी थी। एमएस धोनी ने 2014-15 में टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट से धोनी 2020 में रिटायर हुए थे। हरभजन सिंह ने 2021 में सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था। सुरेश रैना ने 2022 में, मुनाफ पटेल ने 2018 में संन्यास लिया था।