IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

पंत से आगे निकले शुभमन गिल

पहली पारी में इंडीज के खिलाफ शुभमन गिल ने खबर लिखे जाने तक 60 रन बना लिए थे और वो अब भारत की तरफ से WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। गिल के नाम अब 2754 रन (खबर लिखे जाने तक) हो गए हैं जबकि ऋषभ पंत ने अब तक कुल 2731 रन बनाए हैं। लिस्ट में रोहित शर्मा 2916 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि विराट कोहली 2617 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं।

WTC में भारत के लिए सर्वाधिक रन (इनिंग)

2754 रन -शुभमन गिल (71) (खबर लिखे जाने तक)
2731 रन – ऋषभ पंत (67)
2716 रन – रोहित शर्मा (69)
2617 रन – विराट कोहली (79)
2505 रन – रविंद्र जड़ेजा (69)
2420 रन – यशस्वी जयसवाल (48)
2022 रन – लोकेश राहुल (57)

गिल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

गिल ने इंडीज के खिलाफ पहली पारी के दौरान बतौर भारतीय कप्तान 1000 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वो बतौर भारतीय कप्तान सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। गिल ने ये कमाल 17 पारियों में किया जबकि रोहित ने ऐसा बतौर कप्तान 20 पारियों में किया था।

बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय

15 पारी – सुनील गावस्कर/विराट कोहली
16 पारी – मोहम्मद अजहरुद्दीन
17 पारी – शुभमन गिल
20 पारी – रोहित शर्मा
22 पारी – सौरव गांगुली