वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में 12 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन लगभग साफ हो गई है। रोहित शर्मा ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि यशस्वी जायसवाल अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे और शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में रोहित के साथ यशस्वी ओपनिंग पार्टनर होंगे।

शुभमन ने खुद मांगा नंबर 3

रोहित शर्मा ने जर्नलिस्ट विमल कुमार के साथ वन टू वन बातचीत में बताया है कि शुभमन गिल ने खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी की इच्छा जाहिर की और उन्होंने राहुल द्रविड़ से चर्चा के बाद खुद यह पोजिशन बल्लेबाजी के लिए मांगी है। रोहित ने बताया कि शुभमन अपने घरेलू क्रिकेट करियर में अधिकतर नंबर 3 और नंबर 4 पर खेले हैं।

19 महीने बाद तीन नंबर पर खेलेंगे गिल

आपको बता दें कि शुभमन गिल के लिए यह कोई पहला मौका नहीं होगा जब वह भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 3 पर खेलेंगे। इससे पहले भी वह इस पोजिशन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। करीब 19 महीने पहले वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। वहां उन्होंने 97 गेंदों में 47 रन का योगदान दिया था।

भविष्य में कोहली की जगह पर खेलेंगे गिल

शुभमन गिल के तीन नंबर पर प्रमोट होने से भविष्य की एक तस्वीर साफ होती दिख रही है। दरअसल, रोहित ने भी यह कहा है कि टीम मैनेजमेंट लंबे समय से ओपनिंग के लिए एक लेफ्ट हैंड बैट्समेन की तलाश में था, जो अब पूरी हुई है। यशस्वी के आने से पहले शिखर धवन ही बाएं हाथ के ओपनर थे।

ऐसे में गिल के नंबर 3 पर जाने के बाद माना जा रहा है कि वह भविष्य में कोहली की जगह लेंगे, क्योंकि विराट कोहली कुछ साल और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं। उनके बाद शुभमन गिल ही तीन और चार नंबर के विकल्प होंगे।