वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे एकबार फिर फ्लॉप रहे। डोमिनिका टेस्ट से तीन नंबर पर बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल फिर से इस पोजिशन पर रन नहीं बना पाए। वहीं अजिंक्य रहाणे का भी बल्ला WTC Final के बाद लगातार दूसरे टेस्ट में नहीं चला।
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल ने बनाए 10 रन
क्वींस पार्क में गुरुवार से शुरू हुए टेस्ट में भारत को रोहित और जायसवाल ने एक मजबूत शुरुआत दिलाई थी। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी हुई। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए। उनके जाने के बाद क्रीज पर गिल आए। डोमिनिका टेस्ट में सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले गिल यहां भी 10 रन बनाकर आउट हो गए।
गिल को भारी ना पड़ जाए अपना ही फैसला!
शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज दौरे से ही तीन नंबर पर खेलना शुरू किया है। यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग पर जाने के बाद कप्तान और कोच ने गिल को तीन नंबर पर प्रमोट किया। खुद गिल ने तीन नंबर पर खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन लगता है कि उनका यह फैसला उन्हीं पर भारी पड़ रहा है। डोमिनिका टेस्ट में भी गिल के बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले थे। शुभमन गिल इससे पहले दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में तीन नंबर पर खेले थे, जहां उन्होंने 47 रन की पारी खेली थी।
अजिंक्य रहाणे की वापसी फीकी
शुभमन गिल के अलावा टीम में इस वक्त मिडिल ऑर्डर की जान अजिंक्य रहाणे भी वेस्टइंडीज टूर पर फ्लॉप रहे हैं। पहले टेस्ट में भी उनके बल्ले से 11 गेंदों में सिर्फ 3 रन निकले थे। वहीं क्वींस पार्क में रहाणे पहली पारी में 36 गेंद खेल तो गए, लेकिन उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए। बता दें कि रहाणे ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो रहाणे ने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ रहाणे अभी लय में नहीं दिखी। वेस्टइंडीज टूर पर रहाणे टीम के उपकप्तान भी हैं।
दूसरे टेस्ट में भारत की स्थिति
पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में गुरुवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली 87 रन और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद हैं। विराट और जडेजा ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया। भारत ने यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रहाणे के विकेट सिर्फ 43 रन के अंदर गंवा दिए।