Shai Hope Records: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 2 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज भले ही यह सीरीज हार गया है, लेकिन उसके ओपनर शाई होप का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। शाई होप ने दूसरे वनडे मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। एक ओर जहां उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की बराबरी की। वहीं, ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स और गॉर्डन ग्रीनिज जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ने में सफल रहे।

शाई होप (Shai Hope) ने पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में शतक लगाया। शाई होप ने 125 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना 13वां वनडे शतक पूरा किया। शाई होप का 100वां वनडे इंटरनेशनल मैच था। शाई होप अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने।

शाई होप से पहले वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज, क्रिस गेल, रामनरेश सरवन यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। इन चारों के अलावा न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स (Chris Cairns), पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ, श्रीलंका के कुमार संगकारा, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और भारत के शिखर धवन ने भी अपने 100वें वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाया था।

शाई होप 2019 से अब तक सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए। उन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) की बराबरी की। शाई होप और बाबर आजम 2019 से अब तक 9-9 वनडे शतक लगा चुके हैं। शाई होप ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित शर्मा ने 2019 से अब तक 8 वनडे वनडे शतक लगाए हैं।

शाई होप ने 24 जुलाई 2022 को अपना 100वां वनडे मैच खेला। वह 100 वनडे इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। शाई होप के 100 वनडे में 49.91 के औसत से 4193 रन हो गए हैं।

शाई होप ने गॉर्डन ग्रीनिज (Gordon Greenidge), विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) और ब्रायन लारा (Brian Lara) को पीछे छोड़ा। गॉर्डन ग्रीनिज ने 100 वनडे में वेस्टइंडीज के लिए 4177, विवियन रिचर्ड्स ने 4146 और ब्रायन लारा ने 3994 रन बनाए थे।