Ind vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों लीन पैच से गुजर रहे हैं और आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी फ्लॉप बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ के फाइनल में भी जारी रहा। अब खबर सामने आ रही है कि अपनी खराब फॉर्म की वजह से रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक दिया जा सकता है और इस दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन 27 जून को किया जाएगा। दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी और ये 12 जून से खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 और इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान रोहित थोड़े थके हुए नजर आए थे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ता चाहते हैं कि वह आराम करें। इसकी वजह से ही रोहित शर्मा कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज या आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज (तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच) में नहीं खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हालांकि चयनकर्ता कोई फैसला लेने से पहले रोहित शर्मा से बात करेंगे।

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 20.75 की औसत से सिर्फ 332 रन बनाए थे और इसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। वहीं ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्होंने पहली पारी में 15 रन जबकि दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। वहीं अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में 89 और 46 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा अगर वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाते हैं तो उनकी जगह अंजिंक्य रहाणे को टीम का स्टैंड-इन कप्तान बनाया जा सकता है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया जा सकता है। चेतेश्वर पुजारा पर टीम में अपनी जगह बनाए रखने का दबाव है, लेकिन अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली ब्रेक लेते हैं तो फिर पुजारा को राहत मिल सकती है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले भारत दौरे पर नागपुर की मुश्किल पिच पर 120 रन की पारी खेली थी, लेकिन वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिस कद के वो बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद भारत ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें रोहित शर्मा तीन मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इन 7 टेस्ट मैचों में उन्होंने एक शतक के साथ 390 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.45 का रहा है।