12 जुलाई से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने अभी टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है। टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना अभी बाकि है। टेस्ट और वनडे की टीम में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है तो वहीं वनडे में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, जयदेव उनादकट की वापसी हुई है।

नवदीप सैनी की 2 साल बाद वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ घोषित भारतीय टेस्ट टीम में एक गेंदबाज ऐसा है जिसे 2 साल बाद टीम इंडिया में चुना गया है। जी हां, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में लौटे हैं। नवदीप सैनी को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। 30 साल के नवदीप सैनी की वापसी भारतीय टीम में उस वक्त हुई है, जब वह संन्यास के मोड़ पर खड़े थे, क्योंकि 2 साल से उन्हें लगातार दरकिनार किया जा रहा था। सैनी आईपीएल 2023 में भी नजरअंदाज हुए थे। उन्होंने इस सीजन सिर्फ 2 मैच खेले थे, जिसमें 3 विकेट लिए थे।

विराट कोहली की कप्तानी में किया था टेस्ट डेब्यू

2019 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में टेस्ट डेब्यू किया था। नवदीप सैनी को विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू का मौका मिला था। अपने डेब्यू मैच में नवदीप सैनी ने 4 विकेट लिए थे। डेब्यू के बाद नवदीप ने एक टेस्ट मैच और उसी सीरीज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जो उनका आखिरी टेस्ट था। सैनी को उस मैच में कोई विकेट नहीं मिला था। उसके बाद से नवदीप सैनी टेस्ट टीम से बाहर हो गए। विराट के बाद रोहित की कप्तानी में भी उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

रोहित की कप्तानी में सैनी को मिले कम मौके!

नवदीप सैनी ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू 2019 में ही कर लिया था। वनडे में उनका डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 में हुआ था। उस वक्त विराट कोहली टीम के कप्तान थे और जब सैनी ने जुलाई 2021 में आखिरी वनडे खेला तो उस वक्त शिखर धवन टीम के कप्तान थे। वहीं अगस्त 2019 में जब सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू किया तो विराट कोहली कप्तान थे और उनके आखिरी टी20 में शिखर धवन टीम के कप्तान थे। इससे पता चलता है कि रोहित की कप्तानी में नवदीप सैनी को ज्यादा मौके नहीं मिले।

नवदीप सैनी के इंटरनेशनल आंकड़े

2019 में डेब्यू करने के बाद 30 साल का यह गेंदबाज अभी तक करियर में सिर्फ 21 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाया है, जिसमें 11 टेस्ट और 8 वनडे के साथ 2 टी20 शामिल हैं। 11 टेस्ट की 9 पारियों में नवदीप ने 13 विकेट लिए हैं, जबकि 8 वनडे मैचों में उनके 6 विकेट हैं। 2 टी20 में नवदीप ने 4 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नवदीप सैनी के 174 विकेट हैं।