India vs West Indies 1st Test Match, KL Rahul records: भारतीय टेस्ट ओपनर केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पारी के दौरान थोड़ी तकलीफ में जरूर नजर आए, लेकिन पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने टीम के लिए अहम शतकीय पारी खेली। भारत में टेस्ट क्रिकेट में 9 साल के बाद लगाए इस शतक के दम पर राहुल ने विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

राहुल ने एक साथ तोड़ा रोहित-गंभीर का रिकॉर्ड

इंडीज के खिलाफ पहली पारी में राहुल ने 197 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली और बतौर ओपनर उन्होंने भारत के लिए 10वां शतक लगाया। इसके साथ ही वो टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने रोहित और गंभीर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 9-9 शतक लगाए थे।

भारतीय ओपनर द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक

33 – सुनील गावस्कर
22 – वीरेंद्र सहवाग
12 – मुरली विजय
10 – केएल राहुल
9 – रोहित शर्मा<br>9 – गौतम गंभीर

कोहली से आगे निकले केएल राहुल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये केएल राहुल का छठा शतक रहा और वो विराट कोहली से आगे निकल गए जिन्होंने WTC में कुल 5 शतक लगाए थे। राहुल ने यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की भी बराबरी कर ली जिन्होंने 6-6 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में रोहित और शुभमन गिल 9-9 शतक के साथ पहले स्थान पर हैं।

WTC में भारत के लिए सबसे अधिक शतक

9 – रोहित शर्मा
9 – शुभमन गिल
6 – ऋषभ पंत
6 – यशस्वी जायसवाल
6 – केएल राहुल
5 – विराट कोहली
4 – मयंक अग्रवाल
4 – रविंद्र जडेजा

टेस्ट में बतौर ओपनर 26वीं बार खेली 50 प्लस की पारी

केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 26वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और इंडिया की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए। इस सूची में पहले स्थान पर सुनील गावस्कर मौजूद हैं जिन्होंने 75 बार ऐसा किया था।

टेस्ट में भारतीय ओपनर द्वारा 50+ रन के सबसे ज्यादा स्कोर

75 – सुनील गावस्कर
51 – वीरेंद्र सहवाग
31 – गौतम गंभीर
27 – मुरली विजय
26 – केएल राहुल