पिछले 9 महीने में टी20 विश्व कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और अब वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में हार ने भारतीय क्रिकेट पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के हाथों पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-3 से गंवा दी। रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारत के हाथों से यह सीरीज जाने के बाद 2021 से चला आ रहा टी20 सीरीज नहीं हारने का सिलसिला टूट गया।
11 सीरीज जीत के बाद मिली पहली हार
दरअसल, टीम इंडिया ने जुलाई 2021 के बाद पहली बार कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज गंवाई है। भारत आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से हारा था। उसके बाद से टीम इंडिया एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी थी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ उस सीरीज के बाद से 12 टी20 सीरीज खेली, जिसमें से 11 में उसने जीत दर्ज की जबकि एक सीरीज जो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी वह 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।
पहली बार 5 मैचों की सीरीज में हुई हार
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली इस हार के बाद भारत के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड जुड़ गए हैं। टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहली टी20 सीरीज हारी है। पंड्या 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद से हर टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे थे और अभी तक सभी सीरीज उन्होंने जीती थी। इस हार के बाद इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत 5 मैचों की बाइलेटरल सीरीज में किसी टीम से हारा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 साल बाद हारी सीरीज
यह सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ चला आ रहा एक शानदार रिकॉर्ड भी 15 साल बाद टूट गया। दरअसल, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 15 बाइलेटरल सीरीज जीत चुकी थी और यह 16वीं जीत का मौका था। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत को 2016 में द्विपक्षीय सीरीज में हराया था। टीम कैरेबियंस से 7 साल बाद बाइलेटरल सीरीज में हारी है।
