हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 200वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 4 रन से हार मिली और भारतीय टीम की जीत का एक सिलसिला जो पहले, 50वें, 100वें और 150वें मुकाबले में चला आ रहा था वो भी टूट गया। 200वें मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से लचर रही और यह टीम 20 ओवर में जीत के लिए मिले 150 रन के टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 145 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहले, 50वें, 100वें और 150वें मैच में भारतीय टीम को मिली थी जीत
भारतीय टीम ने अपना 200वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला और वो पाकिस्तान के बाद 200 मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई। भारतीय टीम ने पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेली थी और टीम को जीत मिली थी। वहीं 50वें मैच में टीम इंडिया की कप्तानी एमएस धोनी ने की थी और इस मैच में भी टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी। वहीं 100वें और 150वें मैचों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे और इन मैचों में भी भारत को जीत मिली थी, लेकिन इस जीत का सिलसिला 200वें मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टूट गया।
T20I प्रारूप में भारत
पहला मैच – जीता
50वां मैच – जीता
100वां मैच – जीता
150वां मैच – जीता
200वां मैच – हारा
200 मैच के बाद पाकिस्तान से आगे भारत
वर्ल्ड में पाकिस्तान के बाद भारत की एकमात्र ऐसा देश है जिसने 200 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अगर 200वें मैच तक की बात करें तो जीत के मामले में भारत पाकिस्तान से काफी आगे है। भारत ने 200 मैचों में से 131 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 123 मैच जीते थे। वहीं भारत के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने 200 मैचों में से 130 मैच जीते हैं जबकि उसे 64 मैचों में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इसके अलावा 5 मुकाबले ऐसे रहे जिसका कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया था।
