Ind vs WI, India vs West Indies 2018: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच अब विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार (3 अक्टूबर) को इस बात की जानकारी दी। 24 अक्टूबर को खेला जाने वाला यह मैच पहले मध्य प्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) और बीसीसीआई के बीच कॉम्पलीमेंट्री टिकटों के विवाद के कारण एमपीसीए ने मैच की मेजबानी से मान कर दिया था।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाय. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम को करनी थी।” दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

Virat Kohli, Captain, India, Indian Cricket Team, Poster, Trailer, Film, Documentry, Wrogn, Clothing Line, Advertisement, Brand, Product Launch, Twitter, Photo, Entertainment News, Cricket News, Sports News, Trending News, Hindi News

बीसीसीआई के संविधान के तहत स्टेडियम की कुल क्षमता के 90 प्रतिशत टिकटों की बिक्री अनिवार्य है और प्रदेश संघ को 10 प्रतिशत मुफ्त टिकट मिलेंगे।  होल्कर स्टेडियम की कुल क्षमता 27000 दर्शकों की है लिहाजा एमपीसीए को 2700 मुफ्त टिकट मिलते। बीसीसीआई ने भी अपने प्रायोजकों के लिये मुफ्त टिकट मांगे जो विवाद की जड़ थी।

5 वनडे मैच:

पहला वनडे: 21 अक्टूबर, गुवाहाटी
दूसरा वनडे: 24 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
तीसरा वनडे: 27 अक्टूबर, पुणे<br />चौथा वनडे: 29 अक्टूबर, मुंबई<br />पांचवां वनडे: 1 नवंबर, तिरुवनंतपुरम (इनपुट इजेंसी से)