IND vs WI: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मैदान पर उनका प्रदर्शन प्रशंसकों का दिल जीत रहा है तो वहीं मैदान के बाहर का एक हल्का-फुल्का पल भी जमकर वायरल हो रहा है।
फैन ने किया खुलेआम प्यार का इजहार
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान जब शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान स्टेडियम में मौजूद एक महिला ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। वो महिला फैन एक तख्ती पकड़े हुई नजर आईं जिस पर लिखा था I Love You Shubman.
टीवी स्क्रीन पर ये महिला जैसे ही सबको नजर आईं मैदान पर मौजूद भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं और ब्रॉडकास्टर ने इस हल्के-फुल्के पल को तुरंत हाईलाइट कर दिया जिससे उस महिला की तस्वीर तुरंत वायरल हो गई। कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग हैशटैग #ILoveYouShubman के तहत पोस्ट, मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
इस छोटी सी घटना ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच को और रोमांचक बना दिया। यही नहीं इससे ये भी जाहिर हो गया कि शुभमन गिल अब किस कदर और पॉपुलर होते जा रहे हैं और फैंस के बीच पसंदीदा बन गए हैं। गिल ने मैच के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
26 वर्षीय गिल ने बल्ले से अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए कप्तान के रूप में अपना पांचवां शतक लगाया। गिल ने एक कैलेंडर वर्ष के भीतर टेस्ट मैचों में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की। गिल पहली पारी में 196 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी।