वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में टॉस के समय हार्दिक पंड्या से प्रेजेंटेटर ने हार्दिक से पूछा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 12 वनडे सीरीज जीती हैं। आप यह नहीं चाहेंगे कि आपकी कप्तानी में यह रिकॉर्ड टूटे? इसके जवाब में हार्दिक पंड्या ने कहा था कि अलग होना अच्छा होता है

चूंकि भारत ने तीसरा मैच जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली थी, इसलिए हार्दिक की वह बात आई-गई हो गई थी। हालांकि अब टी20 सीरीज के गंवाने के बाद हार्दिक पंड्या ने फिर कुछ ऐसा कहा है, जिससे लगता है कि इस नतीजे से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

हार्दिक पंड्या ने टी20 सीरीज गंवाने के बाद हार की जिम्मेदारी तो ली, लेकिन साथ ही कह दिया कि कई बार हारना अच्छा होता है। यही नहीं, हार्दिक पंड्या ने धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले का भी बचाव किया।

हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। हार्दिक ने स्वीकार किया कि उनकी धीमी बल्लेबाजी टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस कारण टीम अंतिम 10 ओवरों में लय खो बैठी।

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘हमने अंतिम 10 ओवर्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मैंने क्रीज पर पांव जमाने में समय लिया और फिर अंत तक नहीं टिका रहा। मैं फायदा नहीं उठा पाया।’

हम इन मुकाबलों से सीख लेते हैं: हार्दिक पंंड्या

हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘मेरा मानना है एक टीम के तौर पर हमें खुद को चुनौती पेश करनी चाहिए। हम इन मुकाबलों से सीख लेते हैं। आखिरकार यहां या वहां एक श्रृंखला मायने नहीं रखती लेकिन लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण होती है।’

India vs West Indies | India | West Indies | IND vs WI | Hardik Pandya | Cricket News |
रविवार 13 अगस्त 2023 को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में पांचवें टी20 क्रिकेट मैच के दौरान भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या को आउट करने का जश्न मनाते हुए वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज (बाएं) और जेसन होल्डर। (सोर्स- एपी/पीटीआई)

पंड्या ने कहा, ‘हमें अब वनडे विश्वकप में खेलना है और कई बार हारना अच्छा होता है। इससे आपको काफी सीख मिलती है। हमारे खिलाड़ियों ने जज्बा दिखाया। जीत और हार खेल का हिस्सा हैं और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम इससे सीख लें।’

हार्दिक ने तिलक और यशस्वी की तारीफ की

हार्दिक पंड्या ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने जज्बा दिखाया जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहद महत्वपूर्ण होता है। हर युवा खिलाड़ी के अंदर विश्वास भरा है। यह ऐसी चीज है जिसे मैं अक्सर देखता हूं। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई। मैं उनके प्रदर्शन से खुश हूं।’

पहली बार टीम इंडिया ने गंवाई टी20 सीरीज

पांच मैच की सीरीज के आखिरी टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने 3-2 से सीरीज अपने नाम की। हार्दिक पंड्या की अगुआई में पहला अवसर है, जब भारत ने सबसे छोटे प्रारूप में द्विपक्षीय श्रृंखला गंवाई। हार्दिक पंड्या 18 गेंद में 14 रन बनाए।