वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया। खराब फॉर्म में चल रहे पुजारा को लेकर चयनकर्तानों के इस फैसले को टीम इंडिया के पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने बिल्कुल सही बताया है। वहीं उन्होंने टेस्ट टीम में सरफराज खान को जगह नहीं दिए जाने के फैसले को गलत करार दिया।

लालचंद राजपूत ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह भारतीय सेलेक्टर्स का पॉजिटिव मूव है क्योंकि हमें अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की तैयारी भी करनी है। अब आपको टीम में युवा खिलाड़ियों को धीरे-धीरे लाना होगा। आपको उन्हें ग्रूम करना होगा और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार करना होगा। मैं आशा करता हूं कि अब ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल को शामिल किया गया है। इसके बारे में उन्होंने कहा कि इन दोनों ने खूब रन दिए हैं और वो भारतीय बेंच स्ट्रेंथ को और मजबूत करेंगे।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में घरेलू स्तर पर लगातार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को जगह नहीं दी गई थी। इसे लेकर काफी बातें भी हुई थी और बाद में ऐसी खबर भी सामने आई थी उनकी फिटनेस और खराब व्यवहार की वजह से उन्हें टीम में नहीं चुना गया। इसके बारे में बात करते हुए लालचंद राजपूत ने कहा कि अगर वो पिछले तीन साल से लगातार रन बना रहे हैं और फिर भी टीम में उनका चयन नहीं हो रहा है तो जरूर कुछ वजह होगी। मुझे नहीें पता कि इसकी क्या वजह हो सकती है, लेकिन उन्हें एक मौका देना चाहिए।

लालचंद राजपूत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए बड़ा सेटबैक होगा। वहीं उन्होंने कहा कि भातरीय टीम को अपनी धरती पर खेलने का फायदा तो जरूर मिलेगा। वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जबकि इसका समापन 19 नवंबर को होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच इस टूर्नामेंट में अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।