वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया जाना कई दिग्गजों को हैरान कर गया है। पुजारा WTC Final की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे, जिसकी वजह से उनपर गाज गिरी है। पुजारा की जगह टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है। चयनकर्ताओं के इस फैसले पर चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या कहा चेतेश्वर पुजारा के पिता ने?
अरविंद पुजारा ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा है कि उनका बेटा मानसिक रूप से काफी मजबूत है, मैं सेलेक्शन के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन इतना जरूर है कि दलीप ट्रॉफी की टीम घोषणा के बाद से वह नेट्स में कड़ा अभ्यास कर रहा है। पुजारा के पिता ने बताया कि उनका बेटा आगे भी काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि एक पिता और एक कोच के रूप में मेरे लिए यह यकीन करना मुश्किल है कि चेतेश्वर अब वापसी नहीं कर सकेगा।
दलीप ट्रॉफी खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा
आपको बता दें कि टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा को दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम में शामिल किया गया है। पुजारा 7 साल बाद घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। पुजारा को वेस्ट जोन में यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किया गया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की जगह वेस्ट जोन में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है। यशस्वी और ऋतुराज वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 जून से होगा।