India vs West Indies, 1st Test Match In Dominica: भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। डोमिनिका टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम 64.3 ओवर में 150 रन पर ही ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट पारी में 33वीं बार पांच विकेट लिए।
इसके साथ ही अश्विन 700 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विकेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिला कर) लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए। अश्विन से पहले भारत की ओर से अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (711) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, अश्विन ने इस दौरान जहां हरभजन सिंह की बराबरी की, वहीं अनिल कुंबले, इशांत शर्मा के क्लब में भी शामिल हुए।
अश्विन ने 271वें मैच में 700वां अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया
रविचंद्रन अश्विन के अब 702 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए। उन्होंने 271वें मैच में अपना 700वां अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया। वह टेस्ट मैच में 5 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट भी ले चुके हैं। अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में अब 479 विकेट हो गए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वालों में अश्विन संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वीं बार टेस्ट में लिए 5 विकेट
अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवीं बार टेस्ट पारी में 5 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह की बराबरी की। हरभजन सिंह ने भी अपने करियर में 5 बार ऐसा किया था। इस मामले में वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल शीर्ष पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 6 बार ऐसा किया था।
वेस्टइंडीज में तीसरी बार लिए 5 विकेट
अश्विन इसके अलावा वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज में ऐसा तीसरी बार किया। अश्विन से पहले भारत की ओर से सुभाष गुप्ते, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच में 3-3 बार 5-5 विकेट ले चुके हैं।
अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में लंच से पहले एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। वह टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों को पवेलियन की राह दिखाने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल और उनके बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट कर यह उपलब्धि अपने नाम की।