India vs West Indies 3rd T20I Pitch Report: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और श्रृंखला गंवाने से बचने के लिये भारतीय बल्लेबाजों को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा। पहले दो टी20 मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी उसकी कमजोरी बनकर सामने आई है। डेब्यू सीरीज खेल रहे तिलक वर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहा है।
गुयाना की पिच बनी बल्लेबाजों के लिए परेशानी
गुयाना की पिच को हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है। पहले वनडे में भी यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हो रही थी और रविवार सात अगस्त को खेले गए दूसरे टी20 में भी यही देखने को मिला। गेंद काफी फंस कर आ रही थी। यही कारण था कि मैच में रनों का अंबार देखने को नहीं मिला। सोमवार को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। टीमों को यहां जीत के लिए ज्यादा से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगाने की जरूरत होगी। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर परेशानी हो सकती है।
बारिश करेगी टीम इंडिया का काम खराब?
गुयाना में बुधवार को बारिश की संभावना है। मैच गुयाना के समय अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा और उस समय बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है। अगर ऐसा होता है और बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया के हाथ से सीरीज जीतने का मौका निकल जाएगा। भारतीय टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही थी। सीरीज जीतने के लिए उसे बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। भारत को आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज ने 2016 में हराया था।
पिछले मैच में तूफानी अर्धशतक लगाने वाले निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायेर एक बार फिर भारतीय स्पिनरों पर दबाव बनाना चाहेंगे । वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा ,‘‘ हमने 2016 के बाद से भारत को टी20 श्रृंखला में नहीं हराया है और यह कमी इस बार पूरी करेंगे ।’’