India vs West Indies 3rd T20I Live Streaming Details: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार 8 अगस्त 2023 को गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। मेजबान वेस्टइंडीज शुरुआती दोनों टी20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे में यदि टीम इंडिया को यह सीरीज जीतनी है तो उसे हर हाल में अब होने वाले सभी मुकाबले जीतने होंगे।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के पास 2016 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 2 या अधिक मैच की पहली सीरीज जीतने का मौका है। उसके पास 2017 के बाद पहली बार लगातार दो T20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का भी अवसर है। अगर वह सीरीज जीतने में सफल रही तो यह उसके लिए बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा, क्योंकि 1 साल से भी कम समय में अगला T20 विश्व कप होना है और वेस्टइंडीज को ही सह-मेजबानी करनी है।

गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान यह धीमी थी। तीसरे टी20 इंटरनेशनल में भी इसके ऐसे ही बने रहने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद है कि स्पिन और धीमी गेंदें फिर बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित होंगी। दोपहर में बारिश की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहने की भी उम्मीद है।

निकोलस पूरन 3 टी20 पारियों में जड़ चुके हैं 3 अर्धशतक

दूसरे टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन प्रॉविडेंस स्टेडियम में अपनी पिछली 3 T20 पारियों में अर्धशतक बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने 2021 और 2022 में 26 T20 इंटरनेशनल में 19.1 के स्ट्राइक रेट से 28 विकेट लिए हैं। वह साल 2023 में अब तक 6 मैच में 12.7 के स्ट्राइक रेट से 8 विकेट ले चुके हैं। तीसरे टी20 में भारत और वेस्टइंडीज क्या अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे या आप अपनी ड्रीम 11 में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। यह जानने के लिए क्लिक करें।

Ind vs wi live streaming | india vs west indies 3rd t20 | India vs West Indies
गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के दौरान वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का विकेट लेने के बाद साथियों के साथ जश्न मनाते हुए भारत के मुकेश कुमार। (सोर्स- एपी/पीटीआई)

भारत में टीवी या मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं तीसरा टी20 लाइव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच मंगलवार 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होना है। यह मैच भारत में DD Sports पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और JioCinema ऐप/वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।