भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खूब छकाया। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीसरे वनडे के दौरान मंगलवार को वह फिर से शानदार गेंदबाजी करते दिखे। उन्होंने दो विकेट लिए। दुर्भाग्यवश उन्हें 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा विकेट नहीं मिल सका। ऐसा तब हुआ जब चाइनामैन गेंदबाज ने जायडन सील्स को एक शानदार गेंद की और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ ने बल्लेबाज को कैच आउट दे दिया।
इसके बाद सील्स ने फैसले को रिव्यू लेकर चुनौती दी और अल्ट्रा एज से पता चला कि बल्लेबाज के बल्ले का कोई किनारा नहीं लिया। फिर थर्ड अंपायर ने इंपैक्ट देखा और अंपायर कॉल हो गया। चूंकि गॉफ ने सील्स को एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया था, इसलिए कुलदीप को विकेट नहीं मिला। हालांकि, सील्स ज्यादा समय तक मैदान पर टिके नहीं रहे और तीन गेंद बाद आउट हो गए।
कुलदीप यादव ने सीरीज में 7 विकेट झटके
शार्दुल ठाकुर को विकेट मिला। भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो कुलदीप यादव ने 3 मैच में 19 ओवर में 8.71 के औसत से 61 रन देकर 7 विकेट लिए। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर है। शार्दुल ठाकुर शीर्ष पर है। उन्होंने 17.3 ओवर में 93 रन देकर 8 विकेट लिए।
इशान किशन ने 3 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ा
टीम इंडिया ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम ने 35.3 ओवर में 151 रन बनाए। इशान किशन 3 मैचों में 3 अर्धशतक जड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 92 गेंद पर 85 रन की पारी खेली।