भारत ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार (14 अक्टूबर) को 7 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज की यह भारत में लगातार छठी टेस्ट हार थी। हार का यह सिलसिला 2013 में शुरू हुआ था। तब वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी थे। अब वह कोच हैं। वेस्टइंडीज के अलावा भारत में श्रीलंका (1986-94) और न्यूजीलैंड (2010-16) लगातार 6 मैच हार चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया (2008-13) के बीच सबसे ज्यादा 7 मैच हारी है।
भारत में भारत के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा हार
7 ऑस्ट्रेलिया (2008-13)
6 श्रीलंका (1986-94)
6 न्यूज़ीलैंड (2010-16)
6 वेस्टइंडीज (2013-25)
भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज में हराया
भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज में हराया। यह सिलसिला 23 साल पहले 2002 में शुरू हुआ था। ऐसा करके शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम ने साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीका ने 1998 से 2024 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने 2000 से 2022 के बीच वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 9 सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1989 से 2023 के बीच 8 सीरीज जीती है। श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1996 से 20202 के बीच 8 सीरीज जीती है।
किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत
10 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002-25)
10 साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज़ (1998-24)
9 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2000-22)
8 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1989-2003)
8 श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (1996-20)
भारतीय टीम लगातार 27 मैच से वेस्टइंडीज के खिलाफ अजेय
भारतीय टीम लगातार 27 मैच से वेस्टइंडीज के खिलाफ अजेय है। वह किसी टीम के खिलाफ सबसे लंबे समय तक अजेय रहने के मामले में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड इस मामले में शीर्ष पर है। उसने 1930 से 1975 के बीच लगातार 47 मैच तक न्यूजीलैंड के खिलाफ अजेय रही। दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड ही है। वह 1961 से 1982 तक पाकिस्तान के खिलाफ 30 मैचों तक नहीं हारी।
टेस्ट में किसी टीम के खिलाफ सबसे लंबे समय तक अजेय रहने का रिकॉर्ड
47 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (1930-75)
30 इंग्लैंड बनाम पाक (1961-82)
29 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (1976-88)
27 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002-23)
24 ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (1911-52)
24 वेस्टइंडीज बनाम भारत (1948-71)