भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत अपने नाम कर ली। वहीं मैच के चौथे दिन स्टेडियम में ऑडियंस के बीच से एक मजेदार वीडियो खूब वायरल होने लगा। दरअसल यह वीडियो उस वक्त का था जब वेस्टइंडीज की टीम बढ़त ले चुकी थी और स्कोर तकरीबन 300 के पास था। उसी वक्त स्टैंड में बैठी एक महिला अचानक अपने पार्टनर को थप्पड़ मारने लगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब कैमरा स्टैंड की तरफ होता है उसी बीच एक महिला अपने साथ बैठे लड़के के थप्पड़ मारने लगती है। एक या दो नहीं कई बार महिला उस लड़के के थप्पड़ मारती है। इस दौरान लड़का गाल पर हाथ रखे हुए हंसता रहता है। हालांकि, बाद में वो उसका गला पीछे से पकड़ती है और फिर दोनों हंसते नजर आते हैं। निश्चित ही यह आपस की मीठी नोकझोंक का मामला था। मगर कुछ लोगों ने इस पर दिल्ली पुलिस को भी टैग कर दिया।

एक व्यक्ति ने एक्स पर इस वीडियो की रिकॉर्डिंग शेयर की और लिखा कि यह हिंसा नहीं है। अगर यही एक पुरुष करता तो इसे हिंसा कहा जाता लेकिन इस वीडियो को काफी नॉर्मल बना दिया गया है। अपने इस पोस्ट में उस व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को भी टैग कर दिया और महिला के ऊपर कार्रवाई की मांग की।

भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

इस मैच को पांचवें दिन लंच से पहले ही टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। भारत को जीत के लिए 121 का लक्ष्य मिला था जो टीम ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले भारत ने अहमदाबाद टेस्ट भी पारी और 140 रन से जीता था। शुभमन गिल की बतौर कप्तान भारत में यह पहली टेस्ट सीरीज थी जिसे उन्होंने 2-0 से अपने नाम कर लिया। अब भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी। वहीं गिल पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।