भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा। लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जाने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। 3 अगस्त को हुआ सीरीज का पहला मैच भारत ने 4 विकेट से जीता था। उस मैच से नवदीप सैनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही टी-20 इंटरनेशनल में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में उनका दूसरे मैच में भी खेलना पक्का लग रहा है।

हालांकि, अपना 8वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने 2 ओवर में 18 रन दिए थे और सिर्फ एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा पाए थे। ऐसे में संभव है भारतीय टीम प्रबंधन दूसरे टी-20 में उनकी जगह राहुल चहर को मौका दे। दोनों ही स्पिनर हैं। राहुल चहर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। वे यदि इस मैच से डेब्यू करते हैं तो उनके लिए इससे बड़ा बर्थडे गिफ्ट नहीं हो सकता है। राहुल का आज जन्मदिन भी है।

India vs West Indies 2nd T20 Live Cricket Score Streaming Online

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, के खलील अहमद।

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), खारी पियरे, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस।

Live Blog

19:15 (IST)04 Aug 2019
मैच के बाद बोले ब्रैथवेट

ब्रैथवेट ने कीरोन पोलार्ड की प्रशंसा की जिन्होंने वेस्टइंडीज को 100 रनों तक पहुंचाने के लिए 49 रनों की पारी खेली। उन्होंने कहा कि कीरोन ने टीम में वापसी में अपना अनुभव दिखाया। अगर हमने 130 रनों का स्कोर बनाया होता तो नतीजा कुछ अलग हो सकता था।

19:00 (IST)04 Aug 2019
भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था लक्ष्य का पीछा करना

भारत ने इतने छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी विकेट गंवा दिए और कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को बेहतर तरीके से मैच समाप्त करना चाहिए था। हालांकि उन्होंने कहा कि विकेट के कारण लक्ष्य पीछा करने में मुश्किल हुई।

18:48 (IST)04 Aug 2019
मजबूत प्रदर्शन करना अहम

रविवार को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि सिर्फ मजबूत प्रदर्शन करना अहम है और यह सुनिश्चित करना कि कौन किस तरह से योगदान देता है? वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा कि उनकी टीम हालात का आकलन अच्छी नहीं कर पाई और हार के लिए उन्होंने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

18:34 (IST)04 Aug 2019
कोहली ने की गेंदबाजों की तारीफ

विराट ने पहले मैच के बाद कहा गेंदबाजों ने दबदबा बनाया और उनका वैरिएशन शानदार था। हम इस लक्ष्य को जल्दी हासिल करना चाहते थे, लेकिन साथ ही हम जोखिम लेना चाहते थे और रन जुटाना चाहते थे। जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, स्ट्राइक रोटेट करना अहम होता गया।

17:55 (IST)04 Aug 2019
वीडिंज टीम में हो सकते हैं ये बदलाव

शिमरॉन हेटमायर, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस भी बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे थे। गेंदबाजी में सुनील नरेन, कॉटरेल और कीमो पॉल ने 2-2 विकेट लिए थे। हालांकि, पॉल काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में संभव है जॉन कैंपबेल की जगह जेसन मोहम्मद वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हो जाएं।

17:43 (IST)04 Aug 2019
फ्लॉप रहे सलामी बल्लेबाज

वेस्टइंडीज की बात करें तो कल के मैच में उनके दोनों ओपनर जॉन कैंपबेल और एविन लुईस अपना खाता नहीं खोल पाए थे। कैंपबेल अपने पहले टी-20 में भी सिर्फ 11 रन ही बना पाए थे।

16:52 (IST)04 Aug 2019
अगले ही मैच में जड़ दिया था शतक

लुईस अपने डेब्यू मैच में वे शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि, उसके अगले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया था। वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन चाहेगा की लुईस वैसी ही शतकीय पारी खेलें और अपनी टीम को जीत दिलाएं।

16:40 (IST)04 Aug 2019
क्या इस मैच में भी खाता नहीं खोल पाएगा यह बल्लेबाज?

पहले मैच में वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लुईस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। वे करियर में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। लुईस ने 27 मार्च 2016 को टी-20 में डेब्यू किया था।

16:17 (IST)04 Aug 2019
शेल्डन कॉटरेल से फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल ने पहले टी-20 में 20 रन देकर भारत के 2 बल्लेबाजों (शिखर धवन और विराट कोहली) को पवेलियन भेजा था। वे वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की रीढ़ माने जाते हैं। इस मैच में भी वे भारतीय कप्तान को पवेलियन की राह दिखाना चाहेंगे।

15:59 (IST)04 Aug 2019
विराट कोहली को खेलनी होगी कप्तानी पारी

विराट कोहली पहले मैच में 19 रन ही बना पाए थे। वे पिछली 15 पारियों में 3 बार ही 50 से ज्यादा का स्कोर कर पाए हैं। वे 2 बार 20 से भी कम रन पर आउट हुए और 4 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।

15:35 (IST)04 Aug 2019
बारिश की आशंका

मैच के दौरान मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि, ऐसी संभावना कल भी जताई गई थी, लेकिन मैच पूरा हुआ। यदि यह मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो फिर सीरीज का फैसले के लिए तीसरे मैच का इंतजार करना होगा।

13:56 (IST)04 Aug 2019
बल्लेबाजी चुनने वाली टीम के जीतने की संभावना ज्यादा

इस मैदान पर अब तक 9 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 6 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। 3 अगस्त 2019 और 23 मार्च 2010 को हुए मुकाबलों में ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही जीत पाई है।

13:30 (IST)04 Aug 2019
हाइएस्ट चेज स्कोर 98 रन

इस मैदान पर हाइएस्ट चेज स्कोर 98 रन है। जो कल टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर न्यूनतम डिफेंड स्कोर 120/7 है। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के खिलाफ इतने रन बनाकर मैच जीत लिया था।

13:12 (IST)04 Aug 2019
हाइएस्ट रन का रिकॉर्ड भी है वेस्टइंडीज के नाम

फ्लोरिडा के इस मैदान पर पहली पारी में औसतन स्कोर 158 और दूसरी पारी में 122 रन रहा है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम है। यह उसने भारत के खिलाफ ही बनाया था।

12:53 (IST)04 Aug 2019
सुनील से इस मैच में भी कमाल की उम्मीद

सुनील नरेन ने भारत के खिलाफ अब तक 5 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने शनिवार को रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट लिए। इसके पहले वे टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय का विकेट नहीं ले पाए थे।

12:14 (IST)04 Aug 2019
बल्लेबाजों पर है दबाव

पहले टी-20 में वेस्टइंडीज के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। भारत के भी 3 बल्लेबाज 10 से कम का स्कोर कर पाए। इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेंगे।

11:59 (IST)04 Aug 2019
नवदीप का हैट्रिक लेने का सपना

नवदीप सैनी ने कल के मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही मैच में 3 विकेट लिए। उन्होंने निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमायर को लगातार गेंदों पर आउट किया। हालांकि, वे हैट्रिक लेने से चूक गए। इस मैच में वे हैट्रिक लेने का अपना सपना सच करना चाहेंगे।

11:42 (IST)04 Aug 2019
हाईस्कोरिंग हो सकता है यह मैच

अमेरिका के फ्लोरिडा में शनिवार को खेले गए मैच में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं दिखी। हालांकि, इसके पहले हुए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रही थी। आज होने वाले दूसरे मैच के हाईस्कोरिंग होने की संभावना जताई जा रही है।

11:24 (IST)04 Aug 2019
भारत के बल्लेबाजों को निभानी होगी जिम्मेदारी

पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को सिर्फ 95 रन का स्कोर ही करने दिया। इसके बावजूद टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 6 विकेट गंवाने पड़े। शिखर धवन एक रन, जबकि ऋषभ पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

11:15 (IST)04 Aug 2019
वेस्टइंडीज लगातार तीसरे मैच में 100 के अंदर सिमटी

वेस्टइंडीज ने पिछले 3 टी-20 में 100 से कम का स्कोर किया है। उसने कल भारत के खिलाफ 95 रन बनाए। इससे पहले 2 टी-20 में इंग्लैंड ने उसे 71 और 45 रन पर ऑलआउट कर दिया था। वह इस मैच में अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी।

11:02 (IST)04 Aug 2019
रोहित बन सकते हैं सिक्सर किंग

टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के नाम 104 छक्के हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल अब तक 105 छक्के लगा चुके हैं। इस मैच में रोहित उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।

10:58 (IST)04 Aug 2019
वॉशिंगटन सुंदर ने बना डाला यह रिकॉर्ड


वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में वॉशिंगटन सुंदर ने पहला ओवर फेंका। उन्होंने कीमो पॉल की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। वे टी-20 इंटरनेशनल में पहली गेंद फेंकने और आखिरी गेंद खेलने वाले पहले भारतीय हैं।

10:37 (IST)04 Aug 2019
धवन दिखा सकते हैं कमाल

शिखर धवन वर्ल्ड कप में चोटिल हो गए थे। उन्होंने कल हुए टी-20 मैच से वापसी की। हालांकि, वे सिर्फ एक रन ही बना पाए। जिस मैच में वे चोटिल हुए थे, उसमें उन्होंने शतक जड़ा था। वे इस मैच में शतक जड़कर अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे।

10:22 (IST)04 Aug 2019
सीरीज में अजेय बढ़त लेने की कोशिश

टीम इंडिया ने शनिवार रात वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में लगातार चौथी जीत हासिल की। वह इस मैच को जीत न सिर्फ अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी, बल्कि उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त लेने की भी होगी।

09:26 (IST)04 Aug 2019
भारत ने बेहतर किया अपना रिकॉर्ड

कल का मैच जीतने के साथ ही भारत ने टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बेहतर कर लिया। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी-20 खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 6 जीते हैं। वेस्टइंडीज ने 5 में विजय हासिल की है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।