भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर अच्छी पारी नहीं खेल पाए और जल्दी आउट हो गए। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा जरूर चाह रहे होंगे कि वह अपने घरेलू फैंस के सामने अच्छी पारी खेलें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और दर्शकों को भी निराश होना पड़ा।
इस मैच में रोहित शर्मा का काम पहले ही ओवर में तमाम हो गया और भारतीय टीम की शुरुआत निराश करने वाली रही। रोहित शर्मा इस वनडे वर्ल्ड कप में अच्छी लय में रहे हैं, लेकिन इस मैच में उनका यह लय टूट गया। हालांकि अपनी इस छोटी सी पारी के दम पर उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 400 रन पूरे कर लिए और इस वर्ल्ड कप में रन के इस आंकड़े को छूने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
रोहित के लिए वनडे में अनलकी रहा है वानखेड़े स्टेडियम
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम रोहित शर्मा का घरेलू ग्राउंड है, लेकिन वनडे प्रारूप में यह उनके लिए काफी अनलकी रहा है। वह भारत के लिए खेलते हुए इस मैदान पर कभी भी 20 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस वर्ल्ड कप के मुकाबले में रोहित ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की और उन्होंने अपनी शुरुआत काफी अच्छी की। रोहित ने स्ट्राइक लिया और पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाया, लेकिन पहली पारी की दूसरी ही गेंद पर मधुशंका ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।
मधुशंका की यह गेंद एक सटीक यॉर्कर थी और जब तक वह एक्शन में आ पाते उनका ऑफ-स्टंप उड़ चुका था। रोहित शर्मा ने इस मैच में 2 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैच और खेले थे, लेकिन वह तीनों में ही ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए थे और चौथी बार भी उनके साथ ऐसा ही हुआ।
रोहित शर्मा ने इस मैदान पर अपना पहला वनडे मैच 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और 16 रन बनाए थे। उसके बाद उन्होंने इस मैदान पर अपना दूसरा मैच 2017 में कीवी टीम के खिलाफ खेला था और 20 रन का स्कोर बनाया था और तीसरा मैच उन्होंने 2020 में कंगारू टीम के खिलाफ खेला था और 10 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने वानखेड़े में खेले अपने चार मैचों में अब तक 16,20,10,4 रन की पारी खेली है।