IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी20आई मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अब सूर्यकुमार पर दोहरी जिम्मेदारी होगी। बतौर कप्तान उन्हें टीम को संभालना होगा साथ ही साथ बतौर बल्लेबाज उन्हें फ्रंट पर रहते हुए रन बनाने होंगे जिससे की अन्य खिलाड़ियों का भी हौसला बना रहे। श्रीलंका के खिलाफ टी20आई में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड शानदार रहा है और इस टीम के खिलााफ पहले टी20आई मुकाबले में उनके पास हार्दिक पांड्या का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी अच्छा मौका है।
सूर्यकुमार के पास हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ने का मौका
सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनने से पहले इस टीम की कप्तानी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कर चुके हैं और बतौर कप्तान 7 मैच खेल चुके हैं। इन 7 मैचों में बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 281 रन बनाए थे जबकि हार्दिक पांड्या ने भी भारत के लिए टी20आई में कप्तानी की है और बतौर कप्तान उन्होंने भारत के लिए 296 रन बनाए हैं। अब श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में अगर सूर्यकुमार यादव 16 रन बना लेते हैं तो वो बतौर कप्तान भारत के लिए हार्दिक पांड्या से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत के लिए अब तक टी20आई में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 1905 रन बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 1570 रन बनाए थे। वहीं एमएस ने बतौर कप्तान भारत के लिए टी20आई में कुल 1112 रन बनाए थे जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने 296 रन बनाए हैं जबकि सूर्यकुमार यादव ने 281 रन बनाए हैं। अब सूर्यकुमार यादव के पास हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंचने का मौका है।
भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा T20I रन
1905 रन – रोहित शर्मा (स्ट्राइक रेट- 150)
1570 रन – विराट कोहली (141)
1112 रन – एमएस धोनी (123)
296 रन – हार्दिक पांड्या (124)
281 रन – सूर्यकुमार यादव (163)