Rohit Sharma 50 innings without century: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को तीसरे वनडे में रिकॉर्ड 317 रन की जीत के साथ श्रीलंका (Sri Lanka) को 3-0 से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी बदलने में विफल रहे। इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया। टीम इंडिया के कप्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए 50 पारी से ज्यादा हो गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरी बार सितंबर 2021 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 49 गेंदों में 42 रन बनाकर डीप स्क्वॉयर लेग पर कैच आउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रति विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह सख्त रवैया अपनाने की बात कही। विराट कोहली ने तीन- साढ़े तीन साल शतक नहीं बनाए तो उनकी काफी आलोचना हुई। रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 पारियां काफी होती हैं
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ” मुझे लगता है कि हमें उनके साथ वैसे ही पेश आना चाहिए जैसे हम विराट कोहली के साथ पेश आते थे जब वह पिछले साढ़े तीन साल के दौरान शतक नहीं बना पा रहे थे। हमें रोहित शर्मा के साथ भी उतना ही सख्त होना चाहिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 पारियां काफी होती हैं।”
रोहित शर्मा को बड़ी पारी में तब्दील करना होगा
गौतम गंभीर ने आगे कहा, “ऐसा नहीं है कि आपने एक या दो सीरीज में शतक नहीं बनाया। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से यह चीज नहीं दिख रही है। वह बड़े शतक लगाते थे। वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। वह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बड़ी पारी में तब्दील करना होगा। एक चीज जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए परेशानी रही है। विराट ने इसे पार पा लिया है। रोहित शर्मा को विश्व कप से पहले इसे पार पाना होगा। दोनों खिलाड़ी भारत के लिए विश्व कप में बेहद महत्वपूर्ण होंगे।”
