भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एशिया कप 2023 में खूब चल रहा है और उन्होंने इस टूर्नामेंट के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 48 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली। इस टूर्नामेंट में यह उनका तीसरा अर्धशतक था तो वहीं यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 51वां अर्धशतक रहा।

रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया तो वहीं बतौर ओपनर उन्होंने वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह वनडे में बतौर ओपनर सबसे तेज 6000 और 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

हिटमैन ने तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड

हिटमैन रोहित शर्मा ने बतौर ओपर वनडे क्रिकेट में अपनी 160वीं पारी में 8000 रन पूरे कर लिए और हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय कप्तान रोहित अब वनडे क्रिकेट में एक ओपनर के तौर पर सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं और हाशिम अमला दूसरे नंबर पर चले गए। हाशिम अमला ने यह उपलब्धि 173 पारियों में हासिल की थी जबकि सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 179 पारियों में यह कमाल किया था।

ओपनर के रूप में सबसे तेज 8000 वनडे रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

160 रन – रोहित शर्मा
173 रन – हाशिम अमला
179 रन – सचिन तेंदुलकर
208 रन – सौरव गांगुली
209 रन – क्रिस गेल

एशिया कप में 10 बार 50 प्लस पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने एशिया कप टूर्नामेंट में 10वीं बार 50 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया और भारत की तरफ से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया। एशिया कप 2023 की पिछली चार पारियों में रोहित शर्मा ने 11,74*, 56, 53 रन की पारी खेली है।

बतौर कप्तान एशिया कप में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर रोहित के नाम

रोहित शर्मा एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने और उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 6 बार ऐसा किया था।

एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

7 – रोहित शर्मा
6 – अर्जुन रणतुंगा
4 – एमएस धोनी
4 – सौरव गांगुली
4 – मिस्बाह-उल-हक