श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा जब 175 रन पर थे और आसानी से दोहरे शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। इसके बाद रविंद्र जडेजा ट्रेंड करने लगे। यही नहीं, सोशल मीडिया पर जडेजा के साथ सचिन तेंदुलकर के मीम्स भी वायरल हुए। दरअसल, 2004 में मुल्तान टेस्ट के दौरान सचिन तेंदुलकर 194 रन पर खेल रहे थे और तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी।
हालांकि, बाद में रविंद्र जडेजा ने इस मामले में खुद स्थिति स्पष्ट की। इस भारतीय ऑलराउंडर ने बताया कि उन्होंने खुद ही रोहित शर्मा के पास पारी घोषित करने का संदेश भेजा, क्योंकि वह चाहते थे कि उनकी टीम पिच के ‘वैरिएबल बाउंस और टर्न’ का फायदा उठा सके।
जडेजा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘मैंने उन्हें बताया कि पिच पर ‘वैरिएबल बाउंस’ है और गेंदों ने भी टर्न करना शुरू कर दिया है। मैंने एक संदेश भेजा कि पिच से कुछ मदद हासिल की जा सकती है। मैंने सुझाव दिया कि हमें अब उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए।’
जडेजा ने कहा, ‘वे पहले ही दो दिन में पांच सत्र तक क्षेत्ररक्षण करते हुए थक चुके थे। इसलिये उनके लिए आते ही बड़े शॉट खेलना और लंबे समय तक बल्लेबाजी करते रहना आसान नहीं था। इसलिए योजना पारी जल्द घोषित करने और प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों की थकान का फायदा उठाने की थी। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो ऐसी कुछ गेंदें थीं जो टर्न हो रही थीं और नीची रह रही थीं। पिच पर खुद का ‘वैरिएशन’ था।’
उधर, भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा को लेकर कहा कि उनकी नजर में वह बेन स्टोक्स से भी ऊपर हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘जडेजा मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं और बेन स्टोक्स से काफी आगे हैं। जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी के नजरिए से एक पूरा पैकेज हैं। इस मामले में उनके करीब बेन स्टोक्स ही आते हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी उतनी प्रभावशाली नहीं रही है।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘हम कहते हैं कि जडेजा घरेलू मैदान पर ही रन बनाते हैं। बेन स्टोक्स ने भी अपने ज्यादातर रन ऐसे ही बनाए हैं। वह भारत आने पर 150-175 रन नहीं बना पाएंगे, वह अपने घर जैसा योगदान नहीं दे पाएंगे।’
आकाश ने कहा, ‘जडेजा ने घर पर 175, 100 और 90 रन बनाए हैं। जब वह विदेश में जाते हैं तो यह आंकड़ा 50-70 रन रहता है। वह एक बॉलिंग ऑलराउंडर है। बेन स्टोक्स बैट्समैन ऑलराउंडर है। ऐसे में मेरी राय में रविंद्र जडेजा इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं।’