India vs Sri Lanka 2nd ODI Score: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 12 जनवरी 2023 को दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम (Team India) ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर यह लगातार छठी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज अपने नाम की है।
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता (Kolkata) के ईडेन गार्डंस में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 39.4 ओवर में 215 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। भारत ने एक समय 86 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी। इस दौरान हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी उनका अच्छा साथ निभाया।
केएल राहुल (KL Rahul) 6 चौके की मदद से 103 गेंद में 64 और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 2 चौके की मदद से 10 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 53 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 21 गेंद में 21 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।
इस मैच में टीम इंडिया (Team India) एक बदलाव के साथ उतरी थी। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला था। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके।
Sri Lanka in India, 3 ODI Series, 2023
India
219/6 (43.2)
Sri Lanka
215 (39.4)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
India beat Sri Lanka by 4 wickets
India vs Sri Lanka 2nd ODI Score in Hindi: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में केएल राहुल 103 गेंद में 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
कुलदीप यादव ने निराश नहीं किया और अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट झटका। कुसल मेंडिस 34 गेंद 34 रन बनाकर आउट। नुवानिदु फर्नांडो 51 गेंद पर 43 रन बनाकर क्रीज पर। धनंजय डी सिल्वा नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
श्रीलंका की टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने 16 ओवर में बगैर विकेट के 99 रन बना लिए हैं। कुसल मेंडिस के 32 गेंद में 33 रन और नुवानिदु फर्नांडो 47 गेंद में 41 रन बनाकर खेल हैं। टीम इंडिया को विकेट की तलाश है और कुलदीप यादव अटैक पर लगाए गए हैं।
कुसल मेंडिस और नुवानिदु फर्नांडो के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 83 रन है। कुसल मेंडिस के 28 गेंद में 24 रन हैं। नुवानिदु फर्नांडो के 39 गेंद में 34 रन हैं। भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं।
उमरान मलिक भारत के लिए 12वां ओवर लेकर आए। नुवानिदु फर्नांडो ने उमरान की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका लगाया। उमरान की चौथी गेंद को कुसल मेंडिस ने सीमा रेखा के पार भेज दिया। इस ओवर से श्रीलंका के खाते में 14 रन आए। 12 ओवर के बाद श्रीलंका स्कोर एक विकेट पर 72 रन है। कुसल मेंडिस के 20 गेंद में 18, जबकि डेब्यू मैन नुवानिदु फर्नांडो के 35 गेंद में 30 रन हैं। वह अब तक 6 चौके लगा चुके हैं।
10 ओवर का खेल हो चुका है। श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 51 रन है। कुसल मेंडिस के 14 गेंद में 11 रन हैं। नुवानिदु फर्नांडो के 29 गेंद में 16 रन हैं। दोनों के बीच 24 गेंद में 22 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोहम्मद सिराज 10वां ओवर लेकर आए। उनके इस ओवर में 5 रन बने। फर्नांडो ने उनकी आखिरी गेंद पर चौका लगाया।
इस बीच आपको जानकारी दे दें कि 13 जनवरी से राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में हॉकी विश्व कप के मुकाबले होंगे। भारतीय टीम का पहला मैच 13 जनवरी को स्पेन से (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से) होना है। भारतीय हॉकी टीम में शामिल नीलम खेस के खेत से काम करने से लेकर इंडिया टीम में चुने जाने तक की संघर्ष की कहानी यहां क्लिक कर पढ़िए।
मोहम्मद सिराज ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को पहली सफलता दिलाई। सिराज ने अविष्का फर्नांडो को 20 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। सिराज की यह गेंद चौथे स्टंप पर थी फुल लेंथ गेंद थी। सिराज ने अविष्का को ड्राइव लगाने का लालच दिया। अविष्का लालच में फंस गए। गेंद पड़कर अंदर आई और उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे को चूमती हुई स्टंप्स पर जा लगी।
मोहम्मद सिराज का महंगा ओवर। लगातार तीन गेंद पर तीन चौके लगे। पहली गेंद पर दिशा से भटके। लेग साइड बार गेंद की। दूसरी गेंद पर एज लेकर स्लिप के ऊपर से चली गई। अविष्का फर्नांडो ने तीसरी गेंद पर मिड विकेट और मिड ऑन के बीच से चौका मारा। 4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बगैर विकेट के 21 रन। अविष्का फर्नांडो 16 गेंद पर 20 और नुवानिडु फर्नांडो खाता नहीं खोल पाए हैं।
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अविष्का फर्नांडो और नुवानिडु फर्नांडो क्रीज पर हैं। पहली गेंद पर चौके से खाता खुला। मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर की समाप्ती के बाद टीम इंडिया का स्कोर बगैर विकेट के 5 रन। नुवानिडु फर्नांडो डेब्यू कर रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, नुवानिडु फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।
कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला। श्रीलंका में दो बदालव हुआ।
India vs Sri Lanka 2nd ODI Live Score in Hindi: अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के शानदार फॉर्म से उत्साहित भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को 2-0 से बढत बनाने के इरादे से उतरेगी । सितंबर में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर टी20 क्रिकेट में तीन साल का इंतजार खत्म करने वाले विराट कोहली ने मंगलवार को गुवाहाटी में पहले मैच में 73वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा जिसकी मदद से भारत ने 67 रन से जीत दर्ज की । पहले वनडे में उन्हें दो जीवनदान देने का खामियाजा श्रीलंका को भुगतना पड़ा और भारत ने सात विकेट पर 373 रन बनाये ।श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं कर सका । चोट से उबरकर वापसी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी श्रीलंकाई आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए 67 गेंद में 83 रन बनाये । अपने पसंदीदा ईडन गार्डंस पर आने से पहले रोहित का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिये अच्छा संकेत है । दोनों टीमों का जब आठ साल पहले यहां पिछली बार वनडे क्रिकेट में सामना हुआ था तब रोहित ने 264 रन की पारी खेली थी । अब एक बार फिर वह यहां बड़ा स्कोर बनाने की फिराक में होंगे । उन्होंने आखिरी वनडे शतक जनवरी 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया होगा और इस इंतजार को भी वह खत्म करना चाहेंगे । युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 60 गेंद में 70 रन बनाकर उनके चयन की आलोचना करने वालों को जवाब दिया । उन्हें ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किये जाने की काफी आलोचना हुई थी लेकिन गिल अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे । पिछले साल वनडे में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर ने भी चौथे नंबर पर निराश नहीं किया है ।भारतीय बल्लेबाजी में चिंता का एकमात्र सबब केएल राहुल का खराब फॉर्म है ।विकेटकीपर की भी भूमिका निभा रहे राहुल लगातार नाकाम होते आये हैं । मोहम्मद सिराज ने तेज गेंदबाजी के जौहर दिखाते हुए पांच ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये । ईडन की सपाट पिच पर वह मोहम्मद शमी के साथ भारतीय आक्रामक का जिम्मा संभालेंगे ।उमरान मलिक ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दासुन शनाका ने उन्हें नसीहत देकर शतक पूरा किया । मलिक के प्रदर्शन में मैच दर मैच निखार आ रहा है ।
