Kuldeep Yadav vs Yuzvendra Chahal: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे वनडे में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिला और बाएं हाथ के स्पिनर ने मौके के दोनों हाथों से लपका। उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट झटके और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप ने अपने इस प्रदर्शन से साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11) को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन प्रदर्शन के तौर पर ऐसा कहा जा सकता है।
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे वनडे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसे मौके पर गेंद थमाई जब टीम इंडिया को विकेट की तलाश थी। अविष्का फर्नांडो का विकेट मोहम्मद सिराज ने छठे ओवर में झटका था। इसके बाद कुसल मेंडिस और नुवानिदु फर्नांडो के बीच शानदार साझेदारी हुई। 17वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मेंडिस को 34 रन पर चाइनामैन बॉलर ने पवेलियन भेजा।
कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर लिए 3 विकेट
इसके बाद श्रीलंका की टीम ने लय खो दिया और विकेटों की लाइन लग गई। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने चरित असलंका को 15 और पिछले मैच में शतक लगाने वाले कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को 2 रन पर पवेलियन भेज दिया। हालांकि, इसके बाद उन्हें विकेट नहीं मिला। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए। बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। उस मैच में उन्होंने 8 विकेट लिए थे मैन ऑफ द मैच रहे थे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उन्हें अगले मैच में मौका मिलेगा या नहीं।
चोटिल होने के कारण नहीं खेले युजवेंद्र चहल
टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव है। पिछले मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ड्राइव लगाकर गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। इससे उबर नहीं पाए और उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिला। चहल के प्रदर्शन की बात की जाए तो पिछले कुछ मैचों से वह संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर 1 विकेट लिया था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 3 मैच में 86 रन देकर 3 विकेट लिए थे।