Team India for Sri Lanka T20 series: बांग्लादेश दौरे (India Tour of Bangladesh) के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka T20 and ODI Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति (Chetan Sharma led Selection Panel) करेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि नए चयन समिति के गठन में एक हफ्ते का समय लगेगा।

बीसीसीआई के सूत्र ने जानकारी दी है कि टी20 टीम से केएल राहुल (KL Rahul) बाहर हो सकते हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दाएं हाथ के बल्लेबाज के गिने चुने दिन बाकी हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का चयन मुश्किल है। रोहित शर्मा उंगली की चोट (Rohit Sharma injury) से उबरे नहीं हैं। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 से ब्रेक दिया जा सकता है।

टी20 स्पेश्लिस्ट खिलाड़ियों का होगा चयन (T20 Specialist Players will be selected)

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे। टीम में केवल टी20 स्पेश्लिस्ट खिलाड़ियों का होगा। यानी इशान किशन (Ishan Kisan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। गेंदबाजों की बात करें तो उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का चयन भी लगभग तय है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka t20 and ODI Series)

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी 2023 से खेली जाएगी। वनडे सीरीज 10 जनवरी से खेली जाएगी। पहला टी20 3 जनवरी 2023, दूसरा टी20 5 जनवरी 2023 और तीसरा टी20 7 जनवरी 2023 को खेला जाएगा। पहला वनडे 10 जनवरी 2023, दूसरा वनडे 12 जनवरी 2023 और तीसरा वनडे 15 जनवरी 2023 को खेला जाएगा।