IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20आई से रिटायरमेंट ले ली है ऐसे में वो दोनों टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वनडे सीरीज के लिए भी आराम दिया जा सकता है।
वनडे सीरीज में अगर रोहित शर्मा टीम की कप्तानी नहीं करते हैं तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या या फिर केएल राहुल में से किसी एक को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों ने आईपीएल की शुरुआत के बाद से पिछले तीन महीनों की थकान को देखते हुए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है।
रोहित ने 6 महीनों से नहीं लिया ब्रेक
37 साल के रोहित शर्मा ने पिछले 6 महीनों से ब्रेक नहीं लिया है और वो दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से हर सीरीज खेली है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20आई सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज फिर आईपीएल और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हिस्सा लिया। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि दोनों खिलाड़ी वनडे सेटअप के लिए सेलेक्टर्स की पसंद हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के जरिए दोनों की वापसी होगी और तैयारी के लिए ये काफी होगा। अगले कुछ महीनों के लिए वे दोनों टेस्ट को प्राथमिकता देंगे और भारत सितंबर से जनवरी के बीच 10 टेस्ट खेलेगा।
केएल राहुल या हार्दिक में से कोई एक बनेगा कप्तान
भारत बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगा और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा। सूत्र ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी 2025 के मध्य में होगी और उन्हें (रोहित शर्मा और विराट कोहली) श्रीलंका में एक सप्ताह तक चलने वाले 3 मैचों के वनडे मैचों के लिए जाने की जरूरत नहीं है। अगर वे चाहें तो उनका स्वागत है, लेकिन मुझे लगता है कि वे आराम करना चाहेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या सबसे संभावित विकल्प दिखते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में वनडे टीम का नेतृत्व करने वाले केएल राहुल को भी नकारा नहीं जा सकता। आपको बता दें कि ये वनडे सीरीज अगस्त में खेली जाएगी।