INDIA vs SRI LANKA 2ND T20I POST MATCH COMMENTS: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के बाद कहा कि किसी भी प्रारूप (Format) में नोबॉल (No Ball) करना अपराध है। हालांकि, हार्दिक पंड्या ने स्पष्ट किया कि वह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को दोष नहीं दे रहे हैं, लेकिन इतना जरूर कहा कि युवा तेज गेंदबाज (Young Fast Bowler) को लय में लौटने और अपनी बुनियादी त्रुटियों को सुधारने की आवश्यकता है। भारत (India) को दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही श्रीलंका (Sri Lanka) ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर हासिल कर ली।

सीरीज के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दूसरे टी20 में सिर्फ 2 ओवरों में 5 नोबॉल फेंकी और 37 रन लुटाए। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन (Past Match Presentation) में कहा, ‘आपका दिन अच्छा हो सकता है, आपका दिन खराब हो सकता है, लेकिन आपको बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए।’

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पहले भी नोबॉल (No Ball) फेंकी: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक पंड्या ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘इस स्थिति में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए यह बहुत मुश्किल है। उन्होंने पहले भी नोबॉल फेंकी हैं। हालांकि, यह अर्शदीप को दोषी ठहराने या उन पर बहुत सख्त होने को लेकर नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि किसी भी प्रारूप (Format) में नोबॉल फेंकना एक अपराध है।’

हमें पावरप्ले (Power Play) ने चोट पहुंचाई: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लगा कि भारत गेंदबाजी (Bowling) और बल्लेबाजी (Batting) दोनों में पावरप्ले (Power Play) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। हार्दिक ने कहा, ‘गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में, हमें पावरप्ले ने चोट पहुंचाई। हमने कुछ बुनियादी त्रुटियां कीं, जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए। हर कोई जानता है कि यह क्या है। हमारे लिए सीखने की बात यह है कि हमें उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं।’

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘राहुल नंबर 3 पर खेलने के आदी हैं। जब भी कोई नया आता है तो हम उन्हें एक ऐसी भूमिका देना चाहते हैं जिसमें वह सहज हों। इसलिए उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की।’