IND vs SL: गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए और श्रीलंका दौरे के साथ उन्होंने अपनी इस नई पारी की शुरुआत की। उनकी देखरेख में भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की टी20आई सीरीज में 3-0 से हरा दिया और अब बारी 3 मैचों की वनडे सीरीज की है जिसकी शुरुआत हो चुकी है।
गौतम गंभीर का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड काफी अच्छा था और उन्होंने इस टीम के खिलाफ 6 शतक लगाए थे। अब गौतम गंभीर को टीम इंडिया के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा पीछे छोड़ सकते हैं और इसके लिए उन्हें इतने शतक की जरूरत है।
गौतम गंभीर को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप में 37 मैच खेले थे और इसकी 36 पारियों में उन्होंने 50.54 की औसत के साथ 1668 रन बनाए थे और बेस्ट स्कोर नाबाद 150 रन रहा था। गंभीर ने वनडे में इस टीम के खिलाफ 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए थे। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अब तक खेले 53 मैचों की 50 पारियों में 45.46 की औसत से 1864 रन बनाए हैं और उन्होंने इस टीम के खिलाफ इन मैचों में 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।
अब अगर रोहित शर्मा तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान अगर श्रीलंका के खिलाफ एक शतक लगा देते हैं तो वो इस टीम के खिलाफ वनडे में गंभीर से ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 10 सेंचुरी लगाई है जबकि दूसरे नंबर पर 8 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 6-6 शतक के साथ रोहित शर्मा और गौतम गंभीर संयुक्त रूप से मौजूद हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली – 10 शतक
सचिन तेदुलकर – 8 शतक
गौतम गंभीर – 6 शतक
रोहित शर्मा – 6 शतक
सौरव गांगुली – 4 शतक