Axar Patel Create History: पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में 5 जनवरी 2023 को हुए मैच में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया। टीम इंडिया को हराने के साथ ही श्रीलंका ने 3 टी20 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। दूसरे टी20 मैच में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जहां एमएस धोनी (MS Dhoni) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पीछे छोड़ दिया। वहीं, भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अक्षर पटेल श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 65 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल टी20 इंटरनेशनल मैच में 7वें या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। इस मामले में अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ा। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2020 में कैनबरा (Canberra) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 44 रन बनाए थे।
यही नहीं, अक्षर पटेल (Axar Patel) टी20 इंटरनेशनल मैच (T20 International Match) में छठे या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बने। इससे पहले भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैच में छठे या उससे नीचे पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), एमएस धोनी (MS Dhoni) और मनीष पांडे (Manish Pandey) ने ही अर्धशतक लगाए थे।
अक्षर पटेल (Axar Patel) से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) थे शीर्ष पर
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 17 जून 2022 को राजकोट (Rajkot) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में 55 रन की पारी खेली थी। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने 21 फरवरी 2018 को सेंचुरियन (Centurion) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए थे। मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 31 जनवरी 2020 को वेलिंगटन (Wellington) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए थे।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने लगाई नोबॉल की हैट्रिक
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए। अर्शदीप ने उस ओवर में 15 रन दिए और लगातार तीन नोबॉल फेंकी। अर्शदीप सिंह एक ही ओवर में नोबॉल की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। अर्शदीप सिंह ने मैच के दौरान कुल 5 नोबॉल फेंकी।
किसी एक टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की 5 नोबॉल एक भारतीय द्वारा सबसे अधिक हैं। अर्शदीप ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 नोबॉल का) तोड़ा। अर्शदीप इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के पूर्ण सदस्य देशों में वेस्टइंडीज (West Indies) के कीमो पॉल (Keemo Paul) के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर (एक टी20 मैच में 5 नोबॉल) पर पहुंच गए हैं।