scorecardresearch

Arshdeep Singh: डेब्यू से 6 महीने के भीतर ही अर्शदीप सिंह ICC इमर्जिंग क्रिकेटर के पुरस्कार की रेस में, जानें कब शुरू होगी वोटिंग

Arshdeep Singh Is ICC Emerging Cricketer of Year Award Race: अर्शदीप सिंह ने 7 जुलाई 2022 को साउथैप्टन में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी।

Arshdeep Singh | Arshdeep Singh ICC Awards | Arshdeep Singh Emerging Cricketer of Year Award |
Arshdeep Singh Emerging Cricketer of Year Award: अर्शदीप सिंह ने 2022 में वनडे डेब्यू भी किया। भारत के हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर अर्शदीप को एकदिवसीय कैप भी सौंपी गई थी। (सोर्स- एक्सप्रेस अर्काइव)

ICC Emerging Cricketer Of Year Award: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को बुधवार को मार्को यॉनसन, फिन एलन और इब्राहिम जादरान के साथ अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के उभरते हुए (इमर्जिंग) क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन पुरस्कारों के लिए वोटिंग जनवरी में शुरू होगी।

अर्शदीप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के 6 महीने से भी कम समय में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 18.12 के औसत से 33 विकेट चटकाए हैं।

अर्शदीप सिंह नई और पुरानी दोनों गेंद से विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Legaue) में प्रभावी प्रदर्शन के बाद अर्शदीप सिंह ने भारत (India) के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने हाल ही में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी पदार्पण किया।

अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था यादगार प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहद कम समय में कुछ यादगार प्रदर्शन किए। इसमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में पाकिस्तान के खिलाफ बेहद दबाव वाले टी20 विश्व कप मैच में प्रभावी प्रदर्शन भी शामिल है। उस मैच में अर्शदीप सिंह ने अपनी गति और स्विंग की बदौलत पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजा था।

यही नहीं, अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में भी शानदारी गेंदबाजी की और आसिफ अली को पवेलियन की राह दिखाई। अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।

अर्शदीप सिंह को मार्को यॉनसन से मिल सकती है कड़ी चुनौती

अर्शदीप को साल 2022 के आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेट (Emerging Cricketer of Year Award) के पुरस्कार की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यॉनसन, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन और अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान से चुनौती मिलेगी। मार्को यॉनसन ने टेस्ट में 19.02 के औसत से 36 विकेट और 22.90 के औसत से 229 रन बनाए हैं। उन्होंने एकदिवसीय में 2 और टी20 इंटरनेशल में एक विकेट लिए हैं।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-12-2022 at 18:07 IST
अपडेट