India vs Sri Lanka 3rd T20 Cricket Match Score And Updates: भारत (India) ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) को 91 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई (Mumbai) में खेले गए पहले टी20 मैच में 2 रन से जीत हासिल की थी, जबकि श्रीलंका ने पुणे (Pune) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 16 रन से हराया था।
राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुने गए। भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) प्लेयर ऑफ द सीरीज (PLAYER OF THE SERIES) चुने गए।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 3, जबकि उमरान मलिक (Umran Malik), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले भारत (India) की ओर से सूर्यकुमार यादव 51 गेंद में 112 और अक्षर पटेल 9 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारत इस मैच में बिना बदलाव के साथ उतरा।
Sri Lanka in India, 3 T20I Series, 2023
India
228/5 (20.0)
Sri Lanka
137 (16.4)
Match Ended ( Day – 3rd T20I )
India beat Sri Lanka by 91 runs
India vs Sri Lanka 3rd T20 Cricket Score in Hindi: दूसरे टी20 में गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन भारत की हार का प्रमुख कारण रहा था, लेकिन तीसरे टी20 मैच में बॉलर्स ने 20 गेंद पहले ही जीत दिला दी।
भारत की शुरुआत खराब रही। भारत को चौथी ही गेंद पर इशान किशन का विकेट खोने के रूप में पहला झटका लगा। इशान किशन एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। इशान किशन की जगह राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
शुभमन गिल को एक और मौका मिला है। यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण मैच होगा। विशेष रूप से ऋतुराज गायकवाड़ के साथ। वहीं, श्रीलंका ने एक बदलाव किया है। वानिंदु हसरंगा पिछले मैच में लय में नहीं थे। राजकोट में वह चीजों को ठीक करने के लिए उत्सुक होंगे। ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है। मैच शुरू होने में ज्यादा देर नहीं है।
भारत और श्रीलंका दोनों की ही कोशिश तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। दूसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी में भारत का शीर्ष क्रम फिर अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहा था। शुभमन गिल लगातार दूसरी बार असफल रहे। राहुल त्रिपाठी भी अपने पहले मैच में नहीं चल पाए थे। अब राहुल त्रिपाठी की तरह शुभमन गिल भी कोई मौका बर्बाद नहीं करना चाहेंगे।
श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डिसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजित, दिलशान मदुशंका।
टीम इंडिया: इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
भारतीय टीम के चयन समिति का गठन हो चुका है। यहां क्लिक कर देखिए कि कौन-कौन उस समिति में हैं।
राजकोट की पिच सपाट है और बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने की उम्मीद है। टॉस की भूमिका भी अहम होगी और दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसाल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
IND vs SL, 3rd T20 Cricket Score In Hindi: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में युवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन भारत की हार का प्रमुख कारण रहा। हालांकि, उमरान मलिक और शिवम मावी को बखूबी पता है कि उन्हें इससे काफी कुछ सीखने को मिला है। उनकी खराब लाइन और लेंथ का श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बखूबी फायदा उठाया। चोटों से उबरकर टीम में लौटे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में पांच नोबॉल डाली। वह पहले ओवर में लगातार तीन बार क्रीज से बाहर रहे और टी20 में नोबॉल की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। पहले मैच में शानदार पदार्पण करने वाले शिवम मावी और अर्शदीप सिंह दोनों ने काफी नोबॉल फेंकी। ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या को स्पिनरों पर निर्भर रहना पड़ा। वैसे महज एक मैच में खराब प्रदर्शन की गाज युवाओं पर नहीं गिरेगी, क्योंकि उन्हें अनुभव की आवश्यकता है।
